तीन नए इयरबड्स लाया CMF by Nothing ब्रैंड, फीचर्स कमाल और डिजाइन भी यूनीक CMF Buds 2 Buds 2 Plus and Buds 2a earbuds launched with unique design and features, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़CMF Buds 2 Buds 2 Plus and Buds 2a earbuds launched with unique design and features

तीन नए इयरबड्स लाया CMF by Nothing ब्रैंड, फीचर्स कमाल और डिजाइन भी यूनीक

टेक बैंड CMF की ओर से नए इयरबड्स लॉन्च किए गए हैं। इन्हें बजट प्राइस पर पेश किया गया है और इनकी लिस्ट में CMF Buds 2, CMF Buds 2 Plus और CMF Buds 2a सब शामिल हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
तीन नए इयरबड्स लाया CMF by Nothing ब्रैंड, फीचर्स कमाल और डिजाइन भी यूनीक

Nothing की सब-ब्रांड CMF ने हाल ही में अपने तीन नए ट्रू वायरलेस इयरबड्स CMF Buds 2, CMF Buds 2 Plus और CMF Buds 2a, को लॉन्च किया है। इन तीनों मॉडल्स को अलग-अलग यूजर्स की जरूरतों और बजट को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। आइए आपको इन इयरबड्स के फीचर्स के बारे में बताते हैं।

CMF Buds 2

CMF Buds 2 एक शानदार किफायती विकल्प है जो प्रीमियम फीचर्स से लैस है। इसमें 13.4mm डायनामिक ड्राइवर्स दिए गए हैं, जो दमदार बेस और क्लियर साउंड आउटपुट देते हैं। AI ENC (Environmental Noise Cancellation) फीचर कॉलिंग के दौरान बैकग्राउंड नॉइज को काफी हद तक कम करता है। Buds 2 में फुल चार्ज पर लगभग 35 घंटे तक की बैटरी लाइफ (केस के साथ) मिलती है।

इसके अलावा, ये बड्स फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं, जिससे सिर्फ कुछ मिनट की चार्जिंग में लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है। डिवाइस में IP54 रेटिंग भी दी गई है, जो पानी और धूल से बचाव करती है, यानी जिम या बारिश में भी बिना चिंता के इस्तेमाल किया जा सकता है।

 

ये भी पढ़ें:Flipkart पर सबसे ज्यादा बिकने वाला मिडरेंज फोन बना Nothing Phone (3a)

CMF Buds 2 Plus

Buds 2 Plus को थोड़ा प्रीमियम एक्सपीरियंस चाहने वाले यूजर्स के लिए बनाया गया है। इसमें भी बड़े 13.4mm ड्राइवर्स लगे हैं, लेकिन इसमें साउंड ट्यूनिंग थोड़ी एडवांस्ड है, जिससे म्यूजिक सुनते समय ज्यादा डिटेल्स और बेहतर डायनैमिक रेंज मिलती है। हाइब्रिड एक्टिव नॉयज कैंसलेशन (ANC) का सपोर्ट दिया गया है, जो बाहरी आवाज को 40dB तक कम कर सकता है। बैटरी लाइफ की बात करें तो इसकी बैटरी लगभग 38 घंटे तक (केस के साथ) चल सकती है, और इसमें फास्ट चार्जिंग भी मौजूद है।

Buds 2 Plus में भी IP55 रेटिंग दी गई है, जिससे यह पसीने और हल्की छींटों से सेफ रहता है। इसके अलावा, इसमें डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी फीचर है, यानी एक साथ दो डिवाइसेस से कनेक्ट रह सकते हैं, जैसे मोबाइल और लैपटॉप वगैरह।

ये भी पढ़ें:वाह! Realme के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स पर सीधे 4000 रुपये की छूट, ये मॉडल्स सस्ते

CMF Buds 2a

CMF Buds 2a उन लोगों के लिए है जो शानदार साउंड के साथ-साथ स्टाइलिश डिजाइन की भी चाहत रखते हैं। इसमें स्लीक और मॉडर्न डिजाइन के साथ 13.4mm ड्राइवर्स दिए गए हैं। ये बड्स शानदार मिड्स और हाई नोट्स के साथ बैलेंस्ड ऑडियो क्वालिटी प्रदान करते हैं। Buds 2a में भी अच्छी बैटरी लाइफ मिलती है। केस के साथ मिलाकर करीब 30 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक संभव है।

इस मॉडल में भी नॉयज रिडक्शन के लिए AI बेस्ड कॉलिंग सपोर्ट है, हालांकि इसमें Buds 2 Plus जैसा फुल ANC फीचर नहीं दिया गया है। इसमें IPX4 रेटिंग दी गई है, जो हल्की बारिश या वर्कआउट के दौरान पसीने से सुरक्षा प्रदान करती है।

कीमत की बात करें तो CMF Buds 2a को 2,199 रुपये, CMF Buds 2 को 2,699 रुपये, और CMF Buds 2 Plus को 3,299 रुपये कीमत पर पेश किया गया है। इन्हें Flipkart से ऑर्डर किया जा सकेगा। इनकी सेल 5 मई को शुरू होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।