Tragic Discovery Body of Young Man Found Hanging from Tree Near India-Nepal Border कन्हमां में पेड़ से लटका मिला सुरसंड के युवक का शव, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsTragic Discovery Body of Young Man Found Hanging from Tree Near India-Nepal Border

कन्हमां में पेड़ से लटका मिला सुरसंड के युवक का शव

बेला थाना क्षेत्र के कन्हमां गांव में भारत-नेपाल सीमा के पास एक बगीचे में सोमवार दोपहर को आम के पेड़ से एक युवक का शव लटका मिला। मृतक की पहचान 45 वर्षीय रामसागर मंडल के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 29 April 2025 12:40 AM
share Share
Follow Us on
कन्हमां में पेड़ से लटका मिला सुरसंड के युवक का शव

परिहार। बेला थाना क्षेत्र के कन्हमां गांव में भारत-नेपाल सीमा से सटे एक बगीचा में सोमवार की दोपहर में आम के पेड़ से लटका एक युवक का शव मिला है। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सुरसंड थाना क्षेत्र के मलाही गांव निवासी मानिक मंडल के 45 वर्षीय पुत्र रामसागर मंडल के रूप में की गई। बताया गया कि दोपहर में बगीचे में गए लोगों की नजर आम के पेड़ से लटके युवक के शव पड़ी। इसके बाद गांव में कोहराम मच गया। शव मिलने की सूचना पूरे इलाके में जंगल में आग की तरह फैल गयी। देखते ही देखते में कन्हमां समेत आसपास के कई गांवों के लोगों की मौके पर भीड़ उमड़ पड़ी। घटना की सूचना पर बेला थानाध्यक्ष कुमार प्रभाकर और एसआई कुणाल कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। वहीं मृतक की पहचान करते हुए पंचनामा तैयार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक रामसागर मंडल की मानसिक हालत खराब थी। वह रविवार को कन्हमां स्थित अपनी मौसी के घर आया था। जहां हंसी-खुशी सबके साथ रात्रि भोजन कर विश्राम किया। सोमवार की सुबह बिना किसी को कुछ बताए मौसी के घर से निकल गया। दोपहर बाद बगीचे में शव मिलने की सूचना पर मौसी के घर से पहुंचे लोगों ने युवक की पहचान की। थानाध्यक्ष कुमार प्रभाकर ने बताया कि जांच में पता चला है कि मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की स्थिति स्पष्ट होगी। घटना के संबंध में मृतक के परिजन को जानकारी दी गई है। परिजनों की ओर से अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।