Illegal Animal Remains Discovered in Kothwali Area Three Suspects Detained नहर के किनारे पड़े मिले प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsIllegal Animal Remains Discovered in Kothwali Area Three Suspects Detained

नहर के किनारे पड़े मिले प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष

Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ के कोतवाली क्षेत्र में विझोली नहर के किनारे कई बोरियों में बंद प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष मिले हैं। सूचना पर पहुंची हिन्दूवादी संगठनों के लोगों ने हंगामा किया। पुलिस ने तीन संदिग्धों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 29 April 2025 03:43 AM
share Share
Follow Us on
नहर के किनारे पड़े मिले प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष

गोला गोकर्णनाथ। कोतवाली क्षेत्र की विझोली नहर के किनारे कई बोरियों में बंद प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष बरामद हुए हैं। सूचना पर पहुंचे संगठनों के लोगों ने हंगामा किया। इसके बाद पहुंची पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गोकुल के पास विझौली नहर के किनारे अवशेष पड़े होने की सूचना पर हिन्दूवादी संगठनों के पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने पहले तो घटना को लेकर अनभिज्ञता जताई। फिर दोपहर बाद गांव भुडवारा निवासी तीन संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है। मौके पर पहुंचे भारतीय हिन्दू परिषद अंतराष्ट्रीय संगठन, गो रक्षा दल के प्रदेश प्रभारी अरुण कुमार अवस्थी पारस ने बताया कि सोशल मीडिया पर सूचना पाकर वह पहुंचे थे। इसके बाद जेसीबी मंगा कर गौ रक्षक दल के पदाधिकारियों ने पुलिस बल की मौजूदगी में गड्ढा खोदकर अवशेषों को दफन करा दिया। कोतवाल चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। तीन संदिग्धों को पकड़ा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।