लेकिन यह तो मेरा ग्राउंड, विराट कोहली ने केएल राहुल को उन्हीं की भाषा में दिया जवाब; VIDEO
Virat Kohli KL Rahul DC vs RCB: आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स के होम ग्राउंड पर मात देकर उससे हिसाब चुकता कर लिया। इसके बाद विराट कोहली ने केएल राहुल को उन्हीं की भाषा में जवाब देते हुए बता दिया कि यह मेरा ग्राउंड है।

Virat Kohli KL Rahul DC vs RCB: आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स के होम ग्राउंड पर मात देकर उससे हिसाब चुकता कर लिया। इसके बाद विराट कोहली ने केएल राहुल को उन्हीं की भाषा में जवाब देते हुए बता दिया कि यह मेरा ग्राउंड है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि बेंगलुरु ने रॉयल चैलेंसर्ज को हराने के बाद केएल राहुल का सेलिब्रेशन काफी वायरल हो रहा था। केएल राहुल ने उस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इसके बाद राहुल ने कांतारा अंदाज में सेलिब्रेशन किया था। बाद में उन्होंने कहा भी था कि यह मेरा ग्राउंड है।
कोहली नहीं रहे पीछे
ऐसे में विराट कोहली कहां पीछे रहने वाले थे। रविवार की रात जब आरसीबी ने दिल्ली को उसके होम ग्राउंड पर हराया तो कोहली ने केएल राहुल के सामने भी वही इशारा किया। वीडियो में नजर आ रहा है कि केएल राहुल अपने साथी खिलाड़ी करुण नायर के साथ खड़े हैं। तभी वहां पर कोहली पहुंचते हैं और वह इशारा करके केएल राहुल से उनका सेलिब्रेशन याद दिलाते हैं। सोशल मीडिया पर फैन्स ने इसका वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि किंग कोहली ने केएल को बताया कि यह उनका मैदान है। केएल को इशारा करने के बाद विराट उनके गले लगकर खूब हंसते भी हैं। इस दौरान कोहली के साथ देवदत्त पडिक्कल भी मौजूद थे।
मैदान पर हो गई थी भिड़ंत
आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के मैच का एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में चलते मैच के दौरान कोहली और केएल राहुल के बीच किसी बात पर बहस हो रही है। कोहली बल्लेबाजी स्टांस छोड़कर विकेटकीपिंग कर रहे केएल राहुल के सामने जाकर खड़े हो जाते हैं। इसके बाद फिर वह वापस क्रीज पर आते हैं। पीछे से केएल राहुल भी उनकी तरफ बढ़ते हैं। स्टंप माइक में दोनों की आवाज आती है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं होता है कि बहस किस बात पर हो रही है।
ऐसा रहा मैच का हाल
गौरतलब है कि अपने मैदान पर खेल रहे विराट कोहली और कृणाल पंड्या के बीच चौथे विकेट के लिये 84 गेंद में 119 रन की साझेदारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू आईपीएल के मैच में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हराकर अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई। जीत के लिए 163 रन के लक्ष्य के जवाब में आरसीबी ने एक समय 26 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद 18.3 ओवर में चार विकेट पर 165 रन बनाए।
आरसीबी अपने मैदान से बाहर लगातार छह मैच जीतने वाली आईपीएल के इतिहास में पहली टीम बन गई। खचाखच भरे अरुण जेटली स्टेडियम पर ‘कोहली कोहली’ के शोर के बीच विराट ने पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाते हुए 47 गेंद में चार चौकों की मदद से 51 रन बनाये जबकि कृणाल ने 47 गेंद में नाबाद 73 रन बनाये जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।