Central Minister Jitan Ram Manjhi Brings Joy to Residents with Train Stops Approval टनकुप्पा में रेलवे अंडरपास और ट्रेन ठहराव की मंजूरी, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsCentral Minister Jitan Ram Manjhi Brings Joy to Residents with Train Stops Approval

टनकुप्पा में रेलवे अंडरपास और ट्रेन ठहराव की मंजूरी

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के प्रयासों से गया जिला के टनकुप्पा और गुरुपा में हावड़ा-देहरादून और जम्मू तवी-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को मंजूरी मिली है। इस निर्णय से स्थानीय लोगों में खुशी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSun, 27 April 2025 09:03 PM
share Share
Follow Us on
टनकुप्पा में रेलवे अंडरपास और ट्रेन ठहराव की मंजूरी

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पहल से जनता में खुशी की लहर क्षेत्र के नागरिकों ने केंद्रीय मंत्री के प्रति जताया आभार

फोटो

गया, कार्यालय संवाददाता। गया जिला के टनकुप्पा और गुरुपा क्षेत्रवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी मिली है। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के प्रयासों से टनकुप्पा में हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस और गुरुपा में जम्मू तवी-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को रेलवे मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही टनकुप्पा में लंबे समय से लंबित रेलवे अंडरपास परियोजना को भी हरी झंडी मिल गई है। इन फैसलों से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

रविवार को टनकुप्पा और गुरुपा क्षेत्र के सैकड़ों नागरिक बोधगया स्थित केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के आवास पर पहुंचे और उन्हें अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान लोगों ने मंत्री मांझी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके प्रयासों से दशकों पुरानी मांगें आज पूरी हो सकी हैं।

रेलवे संघर्ष समिति के अध्यक्ष ई. नंदलाल मांझी ने बताया कि टनकुप्पा में रेलवे अंडरपास की मांग पिछले कई वर्षों से की जा रही थी। अनेक बार धरना-प्रदर्शन और ज्ञापन के माध्यम से सरकार से इस दिशा में कार्रवाई की मांग की गई, लेकिन अब तक यह मुद्दा लंबित पड़ा था। केंद्रीय मंत्री बनने के बाद जीतन राम मांझी ने इस समस्या को गंभीरता से लिया और इसे अपने चुनावी एजेंडे में प्रमुखता से शामिल किया।

मंत्री मांझी ने रेलवे बोर्ड और संबंधित मंत्रालयों के साथ लगातार बातचीत की, जिसके परिणामस्वरूप अब ट्रेन ठहराव और अंडरपास परियोजना को स्वीकृति मिल गई है। रेलवे अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री मांझी को आश्वासन दिया है कि टनकुप्पा में हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस और गुरुपा में जम्मू तवी-सियालदह एक्सप्रेस के ठहराव का सुनिश्चित किया जाएगा। क्षेत्र के लोगों ने मंत्री से औपचारिक शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर करने का आग्रह किया है।

इस निर्णय से टनकुप्पा और गुरुपा सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। छात्रों, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए यह ठहराव लाभकारी सिद्ध होगा। इस अवसर पर राजकुमार साव  कपिल यादव मोहम्मद रिजवान, राजकुमार साव, मनोज यादव, अरविंद राजवंशी, सत्येंद्र सिंह , मोहम्मद मुस्लिम, गोल्डन यादव, मुकेश सिंह संघर्ष समिति के सदस्यों ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।  मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।