अपराधियों को मिलेगी कड़ी सजा : आशीष पटेल
Varanasi News - वाराणसी में अपना दल (एस) के नेता आशीष पटेल ने छात्र हेमंत पटेल के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। हेमंत की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कैबिनेट मंत्री ने हेमंत के पिता से बात करके उन्हें कानून...

वाराणसी। अपना दल (एस) के नेता और कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल रविवार को छात्र हेमंत पटेल के परिजनों से मिलने मरुईं (पिंडरा) स्थित आवास पहुंचे। उन्होंने हेमंत के पिता एडवोकेट कैलाश प्रसाद वर्मा से मिलकर ढांढस बंधाया और आश्वस्त किया। कैबिनेट मंत्री ने कैलाश प्रसाद की डीजीपी से फोन पर बात भी कराई। आश्वास्त किया कि कानून अपराधियों को कड़ी सजा देगा। उधर, भाजपा क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल भी मरुईं पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की। पिता से मिलकर ढांढस बंधाया और कार्रवाई का भरोसा भी दिया। कैलाश प्रसाद के पुत्र हेमंत की गोली मारकर हत्या शिवपुर के खुशहाल कॉलोनी में कर दी गई थी। वह कॉलोनी स्थित ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल में पढ़ता था। मामले में स्कूल संचालक के बेटे समेत तीन आरोपी है। संचालक पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।