शादी की नीयत से भाग रहे युगल को पकड़ा
रामपुर पंचायत में एक नाबालिग लड़की को शादी के इरादे से भागाने का मामला सामने आया है। लड़की की मां ने एक युवक और चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया। ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर पुलिस को सूचित किया,...

मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि । प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत से रविवार को करीब तीन बजे दिन में एक नाबालिग लड़की को शादी करने के नियत से लेकर भागने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त लड़की की मां ने लड़का समेत पांच लोगों को नामजद कर मामला दर्ज कराया है। बताया गया कि एक गांव के अविनाश कुमार नामक युवक एक लड़की को शादी करने के नियत से बहला फुसलाकर ले जा रहा था। इसका पता चलते ही ग्रामीण हरकत में आ गए। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। थाना पुलिस को भी इसकी सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस को लड़का और लड़की को सुपुर्द किया गया। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि उक्त लड़की की मां के आवेदन पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।