गंगा स्नान करने आई राजस्थान की नौ साल की बच्ची डूबी, रेस्क्यू जारी
Badaun News - उझानी में वैशाख की अमावस्या पर एक 9 साल की बच्ची परी शर्मा अपने परिवार के साथ गंगा स्नान करने आई थी। गहरे पानी में जाने के कारण वह डूब गई। गोताखोरों और पुलिस ने देर शाम तक उसे खोजने का प्रयास किया,...

उझानी, संवाददाता। वैशाख की अमावस्या पर कछला गंगा घाट पर परिवार के साथ राजस्थान से गंगा स्नान करने आई नौ साल की बच्ची डूब गई। बच्ची के डूबने की जानकारी मिलते ही गोताखोर व पुलिस ने रेस्क्यू शुरू कर दिया लेकिनि देर शाम तक बच्ची का कोई पता नहीं चला। गोताखोर लगातार तलाश में जुटे रहे। वहीं बच्ची के डूबने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मामला उझानी कोतवाली के कछला गंगा घाट का है। यहां राजस्थान के धौलपुर जिले के थाना कस्बा मनिया के रहने वाले भूरे शर्मा परिवार के साथ गंगा स्नान करने के लिए रविवार को वैशाखी अमावस्या के अवसर पर आए थे। इसी दौरान उनकी नौ साल की बेटी परी शर्मा परिवार के साथ गंगा स्नान कर रही थी। तभी पुल के पास गहरे पानी में जाने की वजह से वह डूब गई। जब तक परिवार के लोगों ने शोर मचाया, तब तक परी डूबकर काफी दूर जा चुकी थी। परिजनों के शोर मचाने पर नाविकों ने भी गंगा में छलांग लगा दी। सूचना मिलते ही कछला पुलिस चौकी से उपनिरीक्षक कपिल शर्मा मौके पर पहुंचे और 20 से अधिक गोताखोरों की मदद से देर शाम तक तलाशी अभियान चलाया गया। बच्ची की तलाश में लगातार प्रयास किया गया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। फिलहाल बच्ची के न मिलने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। प्रभारी निरीक्षक उझानी कोतवाली नीरज मलिक ने बताया कि देर शाम तक रेस्क्यू किया गया, लेकिन बच्ची नहीं मिली। कल सुबह फिर से गोताखोरों की टीम को गंगा में उतारा जाएगा ताकि बच्ची को बरामद किया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।