खराब रिजल्ट पर राजकीय स्कूलों से होगा जवाब-तलब
Badaun News - खराब रिजल्ट पर राजकीय स्कूलों से होगा जवाब-तलब खराब रिजल्ट पर राजकीय स्कूलों से होगा जवाब-तलब खराब रिजल्ट पर राजकीय स्कूलों से होगा जवाब-तलब

बदायूं, संवाददाता। राजकीय कॉलेजों का हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का रिजल्ट बढ़िया न रहने पर प्रधानाचार्यों का जवाब तलब किया जाएगा। डीआईओएस ने राजकीय कॉलेज का रिजल्ट बढ़िया न होने पर नाराजगी व्यक्त की है। डीआईओएस ने कहा है कि राजकीय कॉलेज में शिक्षण कार्य में सुधार लाया जाए। अगले वर्ष बोर्ड परीक्षा में राजकीय स्कूलों से भी टॉपर निकल सके।
जिले में राजकीय कॉलेज की संख्या 39 हैं। इनमें से दातागंज राजकीय इंटर कॉलेज को छोड़कर बाकी किसी राजकीय कॉलेज से एक भी छात्र-छात्रा का नाम टॉप-10 सूची में नहीं आ सका। जिसको लेकर डीआईओएस डॉ. प्रवेश कुमार ने नाराजगी व्यक्त की है। डीआईओएस ने कहा कि राजकीय कॉलेज के परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं। इसको लेकर राजकीय हाईस्कूल एवं इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्यों से जवाब तलब किया जाएगा। सभी राजकीय कॉलेज के प्रधानाचार्यों से जवाब मांगा जाएगा और उन्हें प्रेरित भी किया जाएगा कि इस सत्र में अच्छे से शिक्षण कार्य करायें और अगली वर्ष 2026 में होने वाली बोर्ड परीक्षा में राजकीय कॉलेज से टॉपर दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।