Strengthening PACS in Madhepura Common Service Centers and Computerization Initiatives Launched जिले के सभी पैक्सों को सशक्त बनाने के लिए कवायद हुई शुरू, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsStrengthening PACS in Madhepura Common Service Centers and Computerization Initiatives Launched

जिले के सभी पैक्सों को सशक्त बनाने के लिए कवायद हुई शुरू

मधेपुरा में सहकारिता मंत्रालय द्वारा पैक्सों को सशक्त बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। जिले के 170 पैक्सों में से 149 को कॉमन सर्विस सेंटर का आईडी दिया गया है। 96 पैक्सों का कम्प्यूटराईजेशन भी किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराMon, 28 April 2025 04:33 AM
share Share
Follow Us on
जिले के सभी पैक्सों को सशक्त बनाने के लिए कवायद हुई शुरू

मधेपुरा, नगर संवाददाता। सहकारिता मंत्रालय की ओर से जिले में पैक्सों को सशक्त बनाने की कवायद शुरू कर दी गयी है। अब किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को स्थानीय स्तर (पैक्स) पर ही सारी सुविधाएं दिया जा रही हैं। जिले के 170 पैक्सों में वर्तमान समय तक 149 पैक्सों को कॉमन सर्विस सेंटर(सीएससी) का आईडी उपलब्ध करा दिया गया है। मालूम हो कि 124 पैक्सों में सीएससी का आईडी क्रियाशील है, जबकि 25 पैक्सों का आईडी क्रियाशील नहीं है। सदर प्रखंड के 17 पैक्सों में से 16 पैक्सों को सीएससी का आईडी दिया गया है। जबकि आलमनगर प्रखंड क्षेत्र के 14 पैक्सों में 13, बिहारीगंज के 12 पैक्सों में से 10, चौसा के 13 पैक्सों में से 11, गम्हरिया के 8 पैक्सों में से 6, घैलाढ़ के 9 पैक्सों में से 8, ग्वालपाड़ा के 12 पैक्सों में से 9 पैक्सों को सीएससी का आईडी दिया गया है। जबकि कुमारखंड प्रखंड के 21 पैक्सों में से 15, मुरलीगंज के 17 पैक्सों में से 16, सिंहेश्वर के 13 पैक्सों में से 11, उदाकिशुनगंज के 16पुरैनी एवं शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी 9-9 पैक्स को कॉमन सर्विस सेंटर का आईडी दिया गया है। इसके अलावे जिले के पांच पैक्सों का जन औषधि योजना के तहत चयन किया गया है। जिसमें एक पैक्स गद्दिा में जन औषधि योजना के तहत दुकान संचालित है। हालांकि अन्य पैक्सों को बी. फॉर्मा का प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं रहने के कारण जन औषधि के तहत दुकान संचालित नहीं हो पाया है। इसी तरह फॉर्मर प्रोडूसर ऑर्गेनाईशन (एफपीओ) के तहत दो पंचायतों का चयन किया गया है। जिसमें चौसा प्रखंड के पैना और घैलाढ़ प्रखंड के भतरंधा परमानंदपुर पैक्स का रजस्टिे्रशन कर लिया गया है।

जिले के 96 पैक्सों का कम्प्यूटराईजेशन किया जाएगा। इस योजना के तहत 96 पैक्सों का चयन किया गया है। प्रथम एवं द्वितीय चरण में चयनित 47 पैक्स का एफएचआर, एफवीआर और डीसीटी का कार्य पूरा कर लिया गया है। 47 पैक्सों को कम्प्यूटर उपलब्ध करा दिया गया है।

कोट: पैक्सों में जनहित से जुड़े सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं। पैक्स को पेट्रोल व डीजल पंप भी उपलब्ध कराने की योजना बनायी गयी है। शिवशंकर प्रसाद, डीसीओ, मधेपुरा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।