Ex-Servicemen Pay Tribute to Tourists Killed by Terrorists in Pahalgam दिवंगत पर्यटकों को पूर्व सैनिकों ने भी दी श्रद्धांजलि, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsEx-Servicemen Pay Tribute to Tourists Killed by Terrorists in Pahalgam

दिवंगत पर्यटकों को पूर्व सैनिकों ने भी दी श्रद्धांजलि

बीते मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों के हमले में जान गंवाने वाले पर्यटकों को रविवार को पूर्व सैनिकों ने श्रद्धांजलि दी। पूर्व सैनिक संघ की बैठक में दिवंगत पर्यटकों की आत्मा की शांति के...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईMon, 28 April 2025 04:32 AM
share Share
Follow Us on
 दिवंगत पर्यटकों को पूर्व सैनिकों ने भी दी श्रद्धांजलि

झाझा,निज संवाददाता बीते मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकियों की कायराना व हैवानियत भरी करतूत की वजह से अपने प्राण गंवाने वाले पर्यटकों को रविवार को पूर्व सैनिकों ने भी अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। रविवार को आयोजित पूर्व सैनिक संघ की एक बैठक के दौरान पूर्व सैनिकों ने दिवंगत पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा। पूर्व सैनिक बीके यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में संघ हित के कई निर्णय भी पारित किए गए। जिन मुद्दों पर चर्चा के साथ प्रस्ताव पारित किया गया उनमें प्रदेश पूर्व सैनिक संघ में सदस्यता फॉर्म जमा कर आईडी कार्ड की प्राप्ति, जमुई जिला मुख्यालय में कैंटीन की सुविधा की उपलब्धता पर विमर्श तथा सदस्यों की संख्या बढ़ाते हुए संगठन का विस्तार करने आदि के मुद्दे शामिल हैं। बैठक में बीके यादव के अलावा सुनील व नीरज कुमार, ललन प्रसाद व रामलखन सिंह, अवधेश व चंद्रदेव यादव, मनोज शर्मा, कृष्णमोहन कुमार, अशोक कु.मंडल, प्रवीण कु.सूर्य, कुलदीप ठाकुर, अजय कुमार एवं विजय सिंह शामिल बताए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।