दिवंगत पर्यटकों को पूर्व सैनिकों ने भी दी श्रद्धांजलि
बीते मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों के हमले में जान गंवाने वाले पर्यटकों को रविवार को पूर्व सैनिकों ने श्रद्धांजलि दी। पूर्व सैनिक संघ की बैठक में दिवंगत पर्यटकों की आत्मा की शांति के...

झाझा,निज संवाददाता बीते मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकियों की कायराना व हैवानियत भरी करतूत की वजह से अपने प्राण गंवाने वाले पर्यटकों को रविवार को पूर्व सैनिकों ने भी अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। रविवार को आयोजित पूर्व सैनिक संघ की एक बैठक के दौरान पूर्व सैनिकों ने दिवंगत पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा। पूर्व सैनिक बीके यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में संघ हित के कई निर्णय भी पारित किए गए। जिन मुद्दों पर चर्चा के साथ प्रस्ताव पारित किया गया उनमें प्रदेश पूर्व सैनिक संघ में सदस्यता फॉर्म जमा कर आईडी कार्ड की प्राप्ति, जमुई जिला मुख्यालय में कैंटीन की सुविधा की उपलब्धता पर विमर्श तथा सदस्यों की संख्या बढ़ाते हुए संगठन का विस्तार करने आदि के मुद्दे शामिल हैं। बैठक में बीके यादव के अलावा सुनील व नीरज कुमार, ललन प्रसाद व रामलखन सिंह, अवधेश व चंद्रदेव यादव, मनोज शर्मा, कृष्णमोहन कुमार, अशोक कु.मंडल, प्रवीण कु.सूर्य, कुलदीप ठाकुर, अजय कुमार एवं विजय सिंह शामिल बताए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।