bodies of 4 friends from the same village were taken out their families were inconsolable heart wrenching accident एक ही गांव से 4 दोस्तों की उठी अर्थियां; बिलख उठे परिजन, दिल को झकझोर देने वाला हादसा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़bodies of 4 friends from the same village were taken out their families were inconsolable heart wrenching accident

एक ही गांव से 4 दोस्तों की उठी अर्थियां; बिलख उठे परिजन, दिल को झकझोर देने वाला हादसा

भभुआ जिले में रविवार को चार दोस्तों की एक साथ अर्थियां उठी तो ग्रामीण फफक पड़े। बारे गांव में दिल को झकझोर देने वाला दृश्य दिखा। किसी का बेटा तो किसी का भाई और किसी के दुलारा और एकलौते बेटे ने जान गंवाई थी। जब इनकी अर्थियां उठी तब पूरा गांव बिलख पड़ा।

sandeep हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, भभुआSun, 27 April 2025 08:45 PM
share Share
Follow Us on
एक ही गांव से 4 दोस्तों की उठी अर्थियां; बिलख उठे परिजन, दिल को झकझोर देने वाला हादसा

भभुआ जिले के बारे गांव से रविवार को चार दोस्तों की एक साथ अर्थियां उठी तो ग्रामीण फफक पड़े। महिलाओं की चीत्कार से पूरा गांव गमगीन हो गया था। हर मुहाने पर ग्रामीण समूह में इस घटना और मृत युवाओं के मिलनसार व्यवहार पर चर्चा कर रहे थे। गांव के मंदिर, चौराहा और शमशान घाट के रास्ते में लोगों का आपस में बातचीत करते देखा गया। शमशान घाट में परिजन पिंडदान की प्रक्रिया पूरी करने व शव का अंतिम संस्कार बनारस में करने के लिए ले जाने की तैयारी में जुटे थे। इसमें परिजन मदद कर रहे थे।

इधर, मृतकों के घर के अंदर व बाहर गांव की महिलाओं की भीड़ थी। वह पीड़ित परिजनों को चुप करा रही थीं। लेकिन, वह भी फफक पड़ रही थीं। मृतकों के नाते-रिश्तेदार के घर की महिलाएं रोते-बिलखते घर पहुंच रही थीं। उनके साथ पुरुष सदस्य भी आ रहे थे। लेकिन, वह उन्हें संभाल नहीं पा रहे थे। उनकी आवाज सुन गांव की महिलाएं उन्हें पकड़कर मृतकों के घर पहुंचातीं।

सदर अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम कराने के दौरान मिले भभुआ के जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ हृदय विदारक हादसे की पीड़ा को बयां करना आसान नहीं है। ऐसे कारुणिक आघात को झेलना तब और भी मुश्किल हो जाता है, जब एक ही गांव से कई अर्थियां एक साथ उठे। रविवार को भभुआ प्रखंड के बारे गांव में दिल को झकझोर देने वाला दृश्य दिखा। किसी का बेटा तो किसी का भाई और किसी के दुलारा और एकलौते बेटे ने जान गंवाई थी। जब इनकी अर्थियां उठी तब पूरा गांव बिलख पड़ा।

ये भी पढ़ें:पटना में युवक की ईंट–पत्थर से कुचलकर हत्या, पैसों के लिए दोस्तों ने ही मार डाला
ये भी पढ़ें:स्कॉर्पियो पर BEO का बोर्ड, चालक ने आरा-सासाराम हाइवे पर 3 दोस्तों की ली जान
ये भी पढ़ें:एक लड़के ने रेप किया, दो दोस्तों ने बनाया वीडियो; बिहार में किशोरी से हैवानियत

एनएच 219 पर परसियां पेट्रोल पंप के पास रविवार को सड़क हादसे में एक ही गांव के चार दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद चालक घटनास्थल पर स्कार्पियो छोड़कर फरार हो गया, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। मृतकों में भभुआ थाना क्षेत्र के बारे गांव निवासी घनश्याम तिवारी के 18 वर्षीय पुत्र आदित्य तिवारी, मनोज कुमार के पुत्र आदर्श कुमार, जितेंद्र सिंह के 23 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र यादव और प्रभु गोंड के 22 वर्षीय पुत्र विकास कुमार हैं। सदर अस्पताल में सभी शवों का अंत्यपरीक्षण कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।

खून से लाल हो गई थी सड़क

दुर्घटना के काफी देर बाद भी घटना स्थल परसियां पेट्रोल पंप के पास लोगों की भीड़ दिखी। वहां की सड़क खून से लाल हो गए थे। वह खून के धब्बे को देख यह कह रहे थे कि हाई स्पीड इन युवकों की मौत का कारण बनी है। मृतकों की बाइक क्षतिग्रस्त हो गई थीं। घटना स्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष मुकेश कुमार व चार अन्य दारोगा शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल ले जा रहे थे। शव का पंचनामा कराने के बाद सदर अस्पताल के डॉ. अभिलाष चंद्रा ने पोस्टमार्टम किया। मौके पर पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश सिंह भी दिखे। नगर परिषद के मुख्य पार्षद विकास तिवारी को बारे गांव में जाते देखा गया।

घटना की सूचना मिलते ही मचा कोहराम

ग्रामीणों को जब दुर्घटना में बारे के चार युवकों की मौत की खबर मिली और इसकी सूचना परिजनों के पास पहुंची, तो उनमें कोहराम मच गया। शव के दोपहर में गांव पहुंचने तक मृतकों के घरों में महिलाओं की आवाजाही जारी रही। वह घर की बिलखती महिलाओं को ढांढस बंधाने की असफल कोशिश में खुद रो पड़ती। जिला पार्षद विकास ने जिला प्रशासन से परिवहन विभाग की ओर से दी जाने वाली सहायता राशि पीड़ित परिजनों को शीघ्र दिलाने की मांग की है। हालांकि सदर बीडीओ सतीश कुमार द्वारा मृतक के परिजनों को 20-20 हजार रुपए की सहायता राशि दी है।