Bihar Deputy CM Samrat Chaudhary Responds to Tejashwi Yadav s Chief Minister Aspirations तेजस्वी सीएम बनने का सपना देखते रहें, पूरा नहीं होगा : सम्राट, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBihar Deputy CM Samrat Chaudhary Responds to Tejashwi Yadav s Chief Minister Aspirations

तेजस्वी सीएम बनने का सपना देखते रहें, पूरा नहीं होगा : सम्राट

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री बनने का सपना पूरा नहीं होगा। उन्होंने तेजस्वी को अपने माता-पिता के शासनकाल की याद दिलाई और कहा कि अपराधियों पर कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 27 April 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on
तेजस्वी सीएम बनने का सपना देखते रहें, पूरा नहीं होगा : सम्राट

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने का सपना देखते रहें, यह पूरा नहीं होगा। रविवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा पर आरोप लगाने के पहले तेजस्वी को अपने माता-पिता के शासनकाल को याद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के पिता लालू प्रसाद ने बिहार में अराजकता फैलाने का काम किया था। जदयू नेताओं ने भी स्पष्ट किया है कि किसने गोली चलाई थी। पुलिस की नजर में जो भी अपराधी हैं, उन पर कार्रवाई होगी। हम जाति और धर्म के आधार पर नहीं, बल्कि अपराध के आधार पर कार्रवाई करते हैं। अपराधी आपस में लड़ेंगे, मरेंगे और पुलिस उन्हें जेल भेजेगी। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस हमले को लेकर चिंता जाहिर की है। जो भी आतंकवादी इस घटना में शामिल हैं, उन्हें खोज-खोज कर मारा जाएगा, चाहे वे कहीं भी छिपे हों। 1947 में धर्म के आधार पर देश का बंटवारा हुआ था, लेकिन आज भारत में सभी धर्मों के लोग एक साथ रहते हैं। भारत एकजुट होकर आतंकियों का सामना करेगा। चाहे वह किसी भी बिल में क्यों न छिपे हों।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।