संस्कृत शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी ने बोर्ड के गठन की उठाई मांग
संस्कृत शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी कल्याण संस्थान पटना में एक आपात बैठक आयोजित की गई। बैठक में कर्मचारियों ने संस्कृत शिक्षा बोर्ड के गठन की मांग की और अध्यक्ष पद पर विद्वान की नियुक्ति की भी मांग की।...

संस्कृत शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी कल्याण संस्थान पटना के कार्यालय में रविवार को संस्कृत शिक्षकों की आपात बैठक हुई। बैठक महासंघ के संरक्षक पंडित नागेन्द्र कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कर्मचारियों ने संस्कृत शिक्षा बोर्ड के गठन की मांग की। कर्मचारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए निंदा पारित किया। कर्मचारियों ने अध्यक्ष पद पर संस्कृत के विद्वान को पदस्थापित करने की मांग की। कर्मचारियों ने संस्कृत विद्यालयों को मान्यता देकर वेतन भुगतान की कार्रवाई अविलंब करने की भी मांग उठाई। मौके पर महासंघ के महासचिव अनुजेश कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।