Murder in Bihar Brother-in-Law Kills Anodh Yadav Over Family Dispute साले ने जीजा की रॉड से पीटकर की हत्या, गिरफ्तार , Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMurder in Bihar Brother-in-Law Kills Anodh Yadav Over Family Dispute

साले ने जीजा की रॉड से पीटकर की हत्या, गिरफ्तार

बेनीपट्टी के त्रिमुहान गांव में अनोध यादव (36) की उसके साले नवीन यादव ने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर हत्या कर दी। शव को धोबीघाट के पास फेंक दिया गया। पुलिस ने नवीन को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 27 April 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on
साले ने जीजा की रॉड से पीटकर की हत्या, गिरफ्तार

बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि।साहरघाट थाना क्षेत्र के त्रिमुहान गांव के अनोध यादव (36) की उसके साले नवीन यादव ने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद शव को बेनीपट्टी थाना क्षेत्र की विशनपुर पंचायत के धोबीघाट के पास फेंक दिया। पुलिस ने अनोध की पत्नी रानी देवी के बयान पर हत्यारोपित नवीन को त्रिमुहान से गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष शिव शरण साह ने बताया कि घटनास्थल से मृतक का मोबाइल व बाइक पुलिस ने जब्त कर ली है। डीएसपी निशिकांत भारती ने बताया कि प्रथमदृष्टया पारिवारिक विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया है। जानकारी के अनुसार, जीजा व साले के बीच किसी बात को लेकर विवाद था। नवीन के ममेरा भाई अग्रोपट्टी के उदय यादव उर्फ बौआ जी अनोध को उसके घर से बुलाकर अग्रोपट्टी ले गया। वहां पहले से मौजूद नवीन व अन्य लोगों के साथ कहासुनी व मारपीट हुई। आक्रोशित साले ने अन्य तीन लोगों के साथ मिलकर जीजा की हत्या कर शव फेंक दिया। डीएसपी ने बाताया कि पुलिस हर पहलू पर मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।