छात्र को परीक्षा से उठाकर मुर्गा कटवाया, राजस्थान के सरकारी स्कूल में चौंकाने वाली घटना; टीचर सस्पेंड
राजस्थान में एक चौंकाने वाले मामला सामने आया है। एक सरकारी स्कूल के टीचर ने परीक्षा के दौरान नौवीं कक्षा के छात्र से मुर्गा कटवाया और उसे साफ भी करवाया। आरोपी टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है।

राजस्थान में एक चौंकाने वाले मामला सामने आया है। एक सरकारी स्कूल के टीचर ने परीक्षा के दौरान नौवीं कक्षा के छात्र से मुर्गा कटवाया और उसे साफ भी करवाया। आरोपी टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है।
राजस्थान के उदयपुर जिले के कोटड़ा क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक द्वारा परीक्षा के दौरान नौवीं कक्षा के छात्र से मुर्गा कटवाने और उसे साफ करवाने का मामला सामने आया है। अधिकारियों ने रविवार को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, विद्यालय के शिक्षक मोहनलाल डोडा ने नौवीं कक्षा के छात्र राहुल कुमार पारगी को परीक्षा के बीच से उठवाया और उस पर दबाव बनाकर मुर्गा कटवाया। घटना की सूचना गांव में फैलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। ग्रामणों ने इसकी शिकायत मंत्री बाबूलाल खराड़ी से की गई। मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी है।
अधिकारियों ने बताया कि विद्यालय के अन्य बच्चों ने पिछले एक महीने से स्कूल में पोषाहार नहीं मिलने की भी शिकायत की है। आरोपी शिक्षक द्वारा स्कूल के रसोइयों को भगाने का आरोप लगाया गया है, जिससे बच्चों को भोजन से वंचित रहना पड़ रहा है।
मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने तुरंत मामले का संज्ञान लेते हुए कोटड़ा उपखंड अधिकारी को विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी ने उपखंड अधिकारी हसमुख कुमार की रिपोर्ट के आधार पर शिक्षक को छात्र से मुर्गा कटवाने का दोषी मानते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया।