सुदेश महतो ने झालदा पहुंचकर मनीष रंजन के परिवार से भेंट की
रांची। पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए आईबी अधिकारी मनीष रंजन के अंतिम संस्कार के दूसरे दिन, झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने उनके परिवार से भेंट की और गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने...

रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए आईबी अधिकारी मनीष रंजन के अंतिम संस्कार के दूसरे दिन, झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो ने झालदा पहुंचकर उनके परिवार से भेंट की और गहरी संवेदना व्यक्त की। मनीष के परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि यह सिर्फ एक परिवार का नहीं, पूरे झारखंड का दुख है। आजसू पार्टी आपके साथ परिवार की तरह मजबूती से खड़ी है। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार से मिलकर मनीष रंजन के परिवार को हर संभव सहायता सुनिश्चित करायी जाएगी। उन्होंने मनीष रंजन के दस वर्षीय पुत्र से भी मुलाकात की। भावुक क्षणों में उन्होंने बच्चे को सांत्वना देते हुए कहा, तुम अकेले नहीं हो; पूरे झारखंड और देश की जनता तुम्हारे साथ है। इस दौरान आजसू पार्टी के कई वरिष्ठ नेता-कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।