बिजली कटौती के खिलाफ आंचलिक कार्यालय पर हंगामा, नारेबाजी
मुजफ्फरपुर में बिजली कटौती से परेशान कांटी-मड़वन और मोतीपुर के हजारों उपभोक्ताओं ने पूर्व मंत्री अजीत कुमार के नेतृत्व में बिजली विभाग के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। उपभोक्ताओं ने 15 दिनों में...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बिजली कटौती से परेशान कांटी-मड़वन के साथ मोतीपुर सब डिविजन के हजारों उपभोक्ताओं ने शनिवार को आक्रोश जताया। पूर्व मंत्री अजीत कुमार के नेतृत्व में रामदयालु स्थित बिजली विभाग के आंचलिक कार्यालय पहुंचे इन उपभोक्ताओं ने जमकर हंगामा किया। बिजली कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं, विद्युत अधीक्षण अभियंता पंकज राकेश से 15 दिनों में समस्याओं को दूर करने की मांग की।
आक्रोश को देखते हुए अधीक्षण अभियंता ने तत्काल अपने कार्यालय सभागार में उपभोक्ता व पूर्व मंत्री के साथ बैठक की। इसमें बिजली कंपनी के कनीय अधिकारी भी शामिल हुए। अधीक्षण अभियंता ने एक-एक उपभोक्ताओं की पीड़ा सूनी। इसके बाद उन्होंने 15 दिनों के अंदर कांटी-मड़वन के सभी 33 केवीए एवं 11 केवीए लाइन को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
इस दौरान पूर्व मंत्री ने कहा कि यदि कर्मियों की शिथिलता व रवैया में सुधार नहीं हुआ तो उपभोक्ताओं के साथ वह सड़क पर उतरेंगे। इसके लिए बिजली कंपनी के अधिकारी जिम्मेदार होंगे। कहा कि उपभोक्ता को 24 घंटे बिजली मिलना चाहिए। बैठक में विद्युत कार्यपालक अभियंता मो. साजिद हुसैन, सहायक अभियंता सत्यपाल, कनीय अभियंता अविनाश रंजन व राजीव कुमार के साथ उपभोक्ता मुरारी झा, पूर्व मुखिया नंदकिशोर सिंह, मो. शमीम, पप्पू सिंह, प्रिंस कुमार, रंजीत चौधरी आदि थे।
मोतीपुर के अधीन ठिकहां, असनगर, बकटपुर के लिए हो व्यवस्था :
पूर्व मंत्री ने भीखनपुरा एवं महवल (मोतिपुर) ग्रिड से कांटी-मड़वन व मोतीपुर (ठिकहां, असनगर, बकटपुर) के लिए निकलने वाली 33 केवीए लाइन का ट्रि-कटिंग, कांटी प्रखंड परिसर एवं कांटी पुराने सब स्टेशन को एक-दूसरे से जोड़ने, कांटी शहरी क्षेत्र के गांवों को कांटी नए सब स्टेशन से जोड़ने, नरसंडा पुराने फीडर के समानांतर फीडर का निर्माण कर लोड कम करने और कुछ इलाकों में 11 केवीए लाइन शिफ्ट करने की मांग रखी। इसके अलावा अतिरिक्त कैंप लगाकर उपभोक्ताओं का बिजली बिल सुधारने को कहा। इसपर अधीक्षण अभियंता ने कार्यपालक अभियंता पश्चिम को 15 दिनों में मांगों को पूरा करने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।