Driver Falls Asleep Car Rolls Over on Expressway 8 Injured in Accident एक्सप्रेसवे पर कार डिवाइडर से टकरा कर पलटी, आठ घायल, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsDriver Falls Asleep Car Rolls Over on Expressway 8 Injured in Accident

एक्सप्रेसवे पर कार डिवाइडर से टकरा कर पलटी, आठ घायल

Kannauj News - तालग्राम के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चालक को नींद की झपकी आने से उसकी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस दुर्घटना में चालक मुश्ताक अली और उसकी मां सायरा खातून सहित आठ लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSun, 27 April 2025 02:45 AM
share Share
Follow Us on
एक्सप्रेसवे पर कार डिवाइडर से टकरा कर पलटी, आठ घायल

तालग्राम, संवाददाता। एक्सप्रेस वे पर चालक को झपकी आने से कार बेकाबू बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। जिससे चालक सहित आठ लोग घायल हो गए। बिहार जिला बेतिया थाना भिठहा के धुनिया पट्टी निवासी चालक मुश्ताक अली पुत्र अजुलामियाँ कार लेकर अजमेर से बिहार अपने घर जा रहे थे। कार में इरफान अंसारी पुत्र अमानुल्लाह अंसारी, उनकी उनकी मां सायरा खातून, जाकिर अंसारी पुत्र मो. मदरिस अंसारी के अलावा गुड्डन खातून व बच्चे साहिल, जाहिद, बच्चू सवार थे। शनिवार की दोपहर जब उनकी कार तालग्राम क्षेत्र के आगरा लख़नऊ एक्सप्रेस वे के किमी. संख्या 172 निकवा टोल प्लाजा के करीब पहुंची। तभी चालक मुश्ताक अली को नींद की झपकी आ गई। जिससे कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही एक्सप्रेस वे के सहायक सुरक्षा अधिकारी आरपी कनौजिया बचाव कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच कर घायलों को कार से बाहर निकाला। गंभीर रूप घायल चालक मुश्ताक और सायरा खातून को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज तिर्वा भर्ती कराया। सामान्य रूप से घायल सात लोगों को यूपीडा एंबुलेंस से उपचार किया गया। क्षतिग्रस्त कार को क्रेन से खींचकर निकवा टोल प्लाजा पर खड़ी करवा दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।