मिल्लत कॉलेज में समस्याओं का हो निदान
दरभंगा में मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने मिल्लत कॉलेज की समस्याओं के समाधान के लिए लनामिवि के कुलपति को ज्ञापन दिया है। संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन होगा। कॉलेज में स्थायी...
दरभंगा। मिथिला स्टूडेंट यूनियन की ओर से मिल्लत कॉलेज में व्याप्त समस्याओं को लेकर लनामिवि के कुलपति को ज्ञापन देकर शीघ्र सुधारात्मक कार्रवाई की मांग की गई है। ऐसा नहीं होने पर संगठन ने आंदोलन की चेतावनी दी है। एमएसयू के विवि अध्यक्ष अनिश चौधरी ने बताया कि मिल्लत कॉलेज में छात्र-छात्राओं को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वर्षों से कॉलेज में स्थायी प्राचार्य की नियुक्ति नहीं हो पाई है, जिसके कारण शैक्षणिक वातावरण प्रभावित हुआ है। कॉलेज परिसर में गंदगी और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। कॉलेज में शौचालय, पीने का पानी, स्वच्छता जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की स्थिति दयनीय है। ज्ञापन में कई अन्य समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।