अपंजीकृत अस्पताल को कराया सील, मुकदमा दर्ज
Rampur News - उपजिलाधिकारी कुमार गौरव की मौजूदगी में नोडल अधिकारी क्वेक्स ने दड़ियाल में एक बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल अवैध रूप से एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति से मरीजों का उपचार कर रहा...

उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में नोडल अधिकारी क्वेक्स द्वारा दड़ियाल में एक अस्पताल का निरीक्षण किया गया जो बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था। नोडल अधिकारी ने अस्पताल को सील करते हुए अस्पताल के संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। शुक्रवार को उपजिला धिकारी कुमार गौरव की मौजूदगी में नोडल अधिकारी क्वेक्स केके चाहल और टीम द्वारा दड़ियाल स्थित एक अस्पताल का निरीक्षण किया गया। जो अवैध तरीके से चलता मिला। अस्पताल में एल एस सी एस सिजेरियन ऑपरेशन के मरीज भर्ती मिले, इस अस्पताल में अवैध रूप से एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति द्वारा रोगियों का उपचार किया जा रहा था। अवैध रूप से बैड आई बी, स्टैंड चिकित्सीय उपकरण तथा ऑपरेशन थियेटर मिला। मौके पर पैरा मेडिकल स्टाफ मौजूद नहीं मिला। इस अस्पताल में भर्ती महिला रोगियों को एम्बुलेंस से टांडा सीएचसी में भर्ती कराया गया। इसके बाद अस्पताल को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में सील कर दिया गया। तथा नोडल अधिकारी केके चाहल ने अस्पताल के संचालक अशोक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इस दौरान टीम में सुधीर कुमार शर्मा, राम किशोर, आदि मौजूद रहे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।