after shehbaz sharif pak home minister Mohsin Naqvi blame to india after pahalgam attack amid india pakistan tension भारत पर झूठे आरोप मढ़ने का पाकिस्तान में 'कंपटीशन'! शहबाज से एक कदम आगे निकले गृह मंत्री नकवी, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़after shehbaz sharif pak home minister Mohsin Naqvi blame to india after pahalgam attack amid india pakistan tension

भारत पर झूठे आरोप मढ़ने का पाकिस्तान में 'कंपटीशन'! शहबाज से एक कदम आगे निकले गृह मंत्री नकवी

पहलगाम हमले के बाद जहां भारत ने पाकिस्तान पर सख्त ऐक्शन लिया है। घबराया और बौखलाया पाकिस्तान अपनी पुरानी आरोप मढ़ने वाली नीति पर आ गया है। शहबाज शरीफ के बाद पाक होम मिनिस्टर नकवी एक कदम आगे निकल गए हैं।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, इस्लामाबादSun, 27 April 2025 08:06 AM
share Share
Follow Us on
भारत पर झूठे आरोप मढ़ने का पाकिस्तान में 'कंपटीशन'! शहबाज से एक कदम आगे निकले गृह मंत्री नकवी

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद जब से भारत ने पाकिस्तान पर सख्त ऐक्शन लिया है, पाकिस्तान के होश उड़ गए हैं। पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने भारत के लिए कड़े बयान जारी करते हुए कहा कि पाकिस्तान हमले की "निष्पक्ष और स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय जांच" चाहता है और भारत द्वारा बिना सबूत पाकिस्तान पर लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज करता है। अपने पीएम शहबाज से एक कदम आगे निकलते हुए नकवी ने भारत पर पाकिस्तान में आतंकवाद फैलाने के आरोप लगाए हैं।

दाना-पानी गया, अब साख बचाने में जुटा पाकिस्तान

जब से पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता सामने आई है। वह डैमेज कंट्रोल करने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी गिरती छवि सुधारने के लिए भारत पर आरोप मढ़ने वाली पुरानी नीति पर उतर आया है। शहबाज शरीफ ने कहा, "पहलगाम की त्रासदी भारत की पुरानी दोषारोपण नीति का हिस्सा है। पाकिस्तान एक जिम्मेदार मुल्क होने के नाते किसी भी निष्पक्ष, पारदर्शी और विश्वसनीय जांच में शामिल होने के लिए तैयार है।"

शहबाज से एक कदम आगे निकले नकवी

पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में और भी तीखा हमला बोला,"भारत पाकिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल है। हम किसी भी रूप में आतंकवाद की निंदा करते हैं, लेकिन अगर किसी ने पाकिस्तान को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, तो 240 मिलियन पाकिस्तानी आखिरी सांस तक लड़ने के लिए तैयार हैं।"

ये भी पढ़ें:नेहा सिंह राठौर का वीडियो बना पाकिस्तान का 'हथियार', शेयर कर भारत पर हमला
ये भी पढ़ें:4 दिनों से पाक की गिरफ्त में है BSF जवान, कब होगी वापसी? गलती से पार की थी LoC

भारत के कदम और पाकिस्तान की प्रतिक्रिया

भारत ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान पर आतंकवाद का समर्थन करने का आरोप लगाया है। सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया और पाकिस्तान के साथ अपने व्यापार और कूटनीतिक संबंधों को सीमित कर दिया। जवाब में पाकिस्तान ने भी भारत के साथ सभी द्विपक्षीय समझौतों और उड़ानों को निलंबित करने का ऐलान किया है। पाकिस्तान ने गीदड़भभकी देते हुए कहा कि अगर भारत ने जल प्रवाह को रोकने या मोड़ने की कोशिश की, तो "पूरा बल और ताकत" से जवाब दिया जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रियाएं

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की है और सभी देशों से सहयोग कर अपराधियों को सजा दिलाने की अपील की है। सऊदी अरब और ईरान ने भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता का प्रस्ताव दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उम्मीद जताई कि "भारत और पाकिस्तान खुद समाधान निकाल लेंगे", लेकिन साथ ही भारत को अपना "पूर्ण समर्थन" देने का वादा भी किया।

सीमा पर बढ़ता तनाव

पहलगाम हमले के बाद से नियंत्रण रेखा पर लगातार दूसरे दिन भारत और पाकिस्तान के सैनिकों के बीच गोलीबारी हुई। फिलहाल दोनों तरफ किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।