When girlfriend did not agree to elope with her boyfriend he poisoned her to death Sasaram incident प्रेमी के साथ भागने के लिए प्रेमिका नहीं हुई राजी, तो जहर देकर मार डाला; सासाराम में बड़ा कांड, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़When girlfriend did not agree to elope with her boyfriend he poisoned her to death Sasaram incident

प्रेमी के साथ भागने के लिए प्रेमिका नहीं हुई राजी, तो जहर देकर मार डाला; सासाराम में बड़ा कांड

सासाराम जिले में प्रेमी के संग फरार होने से इनकार करने पर प्रेमिका को जबरन जहर पिलाने का मामला सामने आया है। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। पुलिस आरोपी प्रेमी की तलाश में जुटी है।

sandeep हिन्दुस्तान, सासारामSun, 27 April 2025 04:00 PM
share Share
Follow Us on
प्रेमी के साथ भागने के लिए प्रेमिका नहीं हुई राजी, तो जहर देकर मार डाला; सासाराम में बड़ा कांड

सासाराम जिले के कोचस थाना क्षेत्र के सोहवलिया गांव में शनिवार को प्रेमी के संग फरार होने से इनकार करने पर प्रेमिका को जबरन जहर पिलाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद लोक लाज के डर से परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया । जहां उसकी स्थिति बिगड़ने लगी तब चिकित्सकों ने सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ तुषार कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने युवती की स्थिति चिंताजनक बताते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया। पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई । घटना के संबंध में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि सोहवलिया निवासी रामाश्रय राम की 18 वर्षीया पुत्री सोनम कुमारी का प्रेम प्रसंग काफी दिनों से पड़ोस के रामानंद राम के 25 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार राम से चल रहा था ।

दोनों की घनिष्ठता को देखते हुए परिवार के लोगों ने युवती को कई बार समझाया, लेकिन ‌उस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा । एक साल पहले देर शाम गांव के बधार में दोनों को कुछ ग्रामीण ने देख उसके पिता से शिकायत की थी। इस मामले को रामाश्रय राम ने गंभीरता से लेते हुए युवक के घर पहुंच गए। तू-तू मैं-मैं के बाद दोनों ओर से गाली गलौज होने लगी। स्थिति मारपीट तक पहुंच गई । लेकिन गांव में बदनामी और इज्जत के सवाल पर दोनों पक्षों के परिवारों में मामला शांत हो गया। इस बीच दोनों की गतिविधियों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें:प्रेमी ने लगाई फांसी,प्रेमिका हिरासत में; शादी की जिद पर अड़ा था 2 बच्चों का बाप
ये भी पढ़ें:ऑनलाइन डेटिंग पड़ा महंगा, पटना के युवक से 27 लाख की ठगी

युवक काफी दिनों से उसे अपने साथ पंजाब लेकर फरार होने की जिद कर रहा था, लेकिन युवती तैयार नहीं थी। जब परिवार के लोगों को इस हरकत की भनक मिली तो युवती को घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के पिता रामश्रय राम ने फर्द बयान में कहा है कि विगत दो वर्षों से रामानंद राम का पुत्र उनके परिवार को परेशान कर दिया था। परिवार की लोकलाज के चलते किसी को नहीं बताया। घटना के दिन युवक सुबह से ही उसके घर के आसपास घूम कर रेकी कर रहा था, कि घर में कौन आ रहा है, और कौन जा रहा है। उसकी गतिविधियों से मुझे आशंका होने लगी कि हो सकता है। कोई घटना को अंजाम देकर। अपने अन्य भाइयों को हिदायत देकर मैं जरूरी काम से कोचस चला आया।

ये भी पढ़ें:बिहार में 3 बच्चों की मां ने लड़की से कर ली समलैंगिक शादी, पति के साथ पकड़ाई

उन्होने बताया कि दो दिनों पहले उसकी मां रिश्तेदार के एक शादी समारोह में गई हुई थी। घर में भाई-बहन मौजूद थे। जब उसे यकीन हो गया कि घर में भाई-बहन के अलावा कोई नहीं है, तो वो बांस के चोंगा में जहर और पानी मिलाकर घर में पहुंचा और मेरी पुत्री सोनम कुमारी को जबरन जहर पिला दिया दिया । जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया । एफआईआर के आलोक में आरोपी अभिषेक कुमार राम की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।