Why Shardul Thakur Is Not Playing in MI vs LSG IPL 2025 Match 45 Mayank Yadav Makes Return For Lucknow Super Giants शार्दुल ठाकुर MI vs LSG मैच में क्यों नहीं खेले? सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के बावजूद हुए बाहर, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Why Shardul Thakur Is Not Playing in MI vs LSG IPL 2025 Match 45 Mayank Yadav Makes Return For Lucknow Super Giants

शार्दुल ठाकुर MI vs LSG मैच में क्यों नहीं खेले? सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के बावजूद हुए बाहर

शार्दुल ठाकुर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 April 2025 04:05 PM
share Share
Follow Us on
शार्दुल ठाकुर MI vs LSG मैच में क्यों नहीं खेले? सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के बावजूद हुए बाहर

मुंबई इंडियंस (एमआई) और लखनऊ सुप जायंट्स (एलएसजी) रविवार को आईपीएल 2025 के 45वें मैच में आमने-सामने हैं। दोनों का यह दसवां मुकाबला है। लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। एलएसजी ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव करते हुए पेसर शार्दुल ठाकुर को बाहर कर दिया। 33 वर्षीय शार्दुल मौजूद सीजन में एलएसजी के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 9 मैचों में 12 विकेट हासिल किए हैं। ऐसे में शार्दुल को क्यों बाहर बैठना पड़ा? चलिए, आपको इसकी वजह बताते हैं।

दरअसल, शार्दुल को युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव की वापसी के कारण प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा है। वह लंबे समय से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर था। वह हाल ही में बीसीसीआई मेडिकल टीम से हरी झंडी मिलने के बाद एलएसजी कैंप से जुड़े थे। बता दें कि मयंक ने पीठ की चोट की वजह से पिछले साल अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मैच के बाद से किसी भी तरह का क्रिकेट नहीं खेला। 'रफ्तार के सौदागर' मयंक के अप्रैल के दूसरे हफ्ते तक ठीक होने की उम्मीद थी लेकिन उनके पैर के अंगूठे की चोट के कारण मंजूरी मिलने में देरी हो गई।

ये भी पढ़ें:IPL कमेंटेटर्स पर क्यों भड़के शार्दुल ठाकुर? कहा- पहले अपना रिकॉर्ड देखो

टॉस जीतने के बाद कप्तान पंत ने कहा, ''हम पहले गेंदबाजी करेंगे। दिन के मैच में आप सतह का उपयोग करना चाहते हैं। हम अच्छी स्थिति में हैं और व्यक्तिगत रूप से टीम को आगे रखना आसान है। आखिरकार आप अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं और हर दिन को अपना पहला दिन की तरह लेते हैं। हमने एक बदलाव किया है। शार्दुल ठाकुर की जगह मयंक यादव को शामिल किया गया है।'' वहीं, मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी करने पसंद करते। मुंबई ने दो बदलाव करते हुए प्लेइंग इलेवन में कर्ण शर्मा की वापसी कराई जबकि कोर्बिन बॉश को डेब्यू का मौका दिया।

ये भी पढ़ें:मयंक यादव को नहीं मिला मौका, इम्पैक्ट प्लेयर आयुष बडोनी ने जड़ दिया अर्धशतक

लखनऊ सुपर जाइंट्स की प्लेइंग इलेवन: एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अब्दुल समद, आयुष बडोनी, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, अवेश खान, प्रिंस यादव, मयंक यादव।

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा।