Shardul Thakur Lashes out at IPL commentators Says Its easy to sit in a studio look at their own stats IPL कमेंटेटर्स पर क्यों भड़के शार्दुल ठाकुर? कहा- स्टूडियो में बैठना आसान, पहले अपना रिकॉर्ड देखो, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shardul Thakur Lashes out at IPL commentators Says Its easy to sit in a studio look at their own stats

IPL कमेंटेटर्स पर क्यों भड़के शार्दुल ठाकुर? कहा- स्टूडियो में बैठना आसान, पहले अपना रिकॉर्ड देखो

  • शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल कमेंटेटर्स पर अपनी भड़ास निकाली है। तेज गेंदबाज शार्दुल आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे हैं।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSun, 13 April 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on
IPL कमेंटेटर्स पर क्यों भड़के शार्दुल ठाकुर? कहा- स्टूडियो में बैठना आसान, पहले अपना रिकॉर्ड देखो

लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल 2025 के दौरान कमेंटेटर्स पर अपनी भड़ास निकाली है। वह आईपीएल में गेंदबाजों की लगातार आलोचना करने की वजह से कमेंटेटर्स पर भड़क उठे हैं। शार्दुल मौजूदा सीजन में 6 मैचों में 11 विकेट चटका चुके हैं। वह नूर अहमद (12) के बाद पर्पल कैप की दौड़ में दूसरे स्थान पर हैं। शार्दुल पिछले साल आईपीएल मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। हालांकि, एलएसजी के पेसर मोहसिन खान के चोटिल होने के कारण शार्दुल की किस्मत चमक उठी। वह रिप्लेसमेंट के रूप में आए और अच्छा प्रदर्शन किया।

शार्दुल ने शनिवार को गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ दो विकेट झटके। लखनऊ ने यह मैच 6 विकेट से अपने नाम किए। एलएसजी वर्सेस जीटी मैच के बाद शार्दुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''मेरा हमेशा से मानना ​​रहा कि एक बॉलिंग यूनिट के तौर पर हमने पूरे सीजन में अच्छी गेंदबाजी की है। कमेंट्री में कई बार आलोचना होती है। वे गेंदबाजों की कड़ी आलोचना करते हैं। लेकिन आपको यह समझना होगा कि क्रिकेट एक निश्चित दिशा में आगे बढ़ रहा है, जहां 200 प्लस स्कोर आम होता जा रहा है। और जैसा कि आपने कहा, आलोचना हमेशा होगी - खासकर कमेंटेटरों की तरफ से।"

ये भी पढ़ें:ऋषभ पंत ने 1108 दिनों के बाद क्यों की ओपनिंग? फ्लॉप हुए तो लपेटे में आए इरफान

33 वर्षीय गेंदबाज ने कहा कि कमेंटेटर्स को किसी की आलोचना करने से पहले अपना रिकॉर्ड भी देखना चाहिए। उन्होंने कहा, "स्टूडियो में बैठकर किसी की गेंदबाजी पर कमेंट करना आसान है लेकिन वे मैदान पर रियल पिक्चर नहीं देखते। मेरा मानना है कि किसी की आलोचना करने से पहले उन्हें अपने आंकड़े देखने चाहिए।" ऋषभ पंत की अगुवाई वाली एलएसजी फिलहाल 6 मैचों में चार जीत और दो हार के बाद अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है। लखनऊ टीम को अगला मैच में सोमवार (14) को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के विरुद्ध खेलना है, जो इकाना स्टेडियम में आयोजित होगा।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |