LSG vs RR: लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने इम्पैक्ट प्लेयर के लिए मयंक यादव पर दी आयुष बडोनी को तरजीह, फिफ्टी जड़कर छा गया लड़का
लखनऊ सुपर जॉयंट्स के आयुष बडोनी ने शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 34 गेंदों पर 50 रन की शानदार पारी खेली। उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर बल्लेबाजी का मौका मिला। मयंक यादव भी इम्पैक्ट प्लेयर लिस्ट में थे लेकिन लखनऊ ने बडोनी को मौका दिया।

आईपीएल 2025 के 36वें मैच में आयुष बडोनी ने शानदार बैटिंग का नजारा पेश किया। जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जॉइंट्स की तरफ से बडोनी ने अर्धशतक जड़ा। हालांकि, 50 के स्कोर पर ही वह आउट हो गए। लखनऊ ने उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा।
माना जा रहा था कि LSG इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर तेज गेंदबाज मयंक यादव को खिला सकती है, क्योंकि 5 संभावित की लिस्ट में उनका भी नाम था। यादव बैक इंजरी से उबरकर इस हफ्ते ही लखनऊ की टीम के साथ जुड़े हैं।
इम्पैक्ट प्लेयर रूल के मुताबिक मैच से पहले दोनों टीमें प्लेइंग इलेवन के अतिरिक्त 5-5 संभावित सब्स्टिट्यूट खिलाड़ियों का नाम दे सकती हैं। इनमें से किसी एक खिलाड़ी को टीम मैच के दौरान प्लेइंग इलेवन में शामिल किसी खिलाड़ी की जगह पर उसे बॉलिंग या बैटिंग का मौका दे सकती है।
राजस्थान के खिलाफ मैच की बात करें तो आयुष बडोनी ने अपनी 50 रन की पारी में 5 चौके और 1 छक्का जड़ा। उन्होंने ये रन 147.05 के स्ट्राइक रेट से बनाया। वह तुषार देशपांडे की गेंद पर कैच आउट हुए।
लखनऊ की तरफ से एडेन मार्करम ने भी 45 गेंदों में 66 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। आखिर के ओवरों में अब्दुल समद ने 10 गेंदों में 30 रनों की आतिशी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 छक्के जड़े। लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने निर्धारित 20 ओवर 180 रन का स्कोर खड़ा किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।