अगलगी की घटना में आधा दर्जन दुकान जल गए
प्रभाकर रोड के समीप ट्रांसफार्मर में लगी आग से कई दुकान आ गया चपेट में अ अ अ अ अ अअ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ

सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता शहर के दो अलग-अलग जगहों पर हुई अगलगी की घटना में लाखो रूपए की संपति जलकर राख हो गया। हालाकि मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पाया। वरना आस-पास के और दुकान आग की चपेट में आ जाता। बताया जाता है कि शनिवार की रात में प्रभाकर मोड़ के समीप अचानक ट्रांसफार्मर में आग लग गई। आग इतना भभक रहा कि आस-पास के दुकान में चिंगारी पहुंच गया। जिस कारण दुकानें भी जलने लगे। ट्रांसफार्मर धू धू कर जलने लगा। बाद में ट्रांसफार्मर के पास ही फलों की दो ठेला भी आग़ की चपेट में आ गए। जिस कारण भारी नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों की सूचना पर बिजली विभाग ने पहले लाइन काटी और उसके बाद दमकल की गाड़ी पहुंचकर आग को बुझाया। आग बुझाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। समय पर दमकल की गाड़ी पहुंच जाने के कारण आग को पहले रोका गया। लेकिन फिर भी आसपास के कई फुटपाथ की दुकान जलकर राख हो गए। फल दुकानदार दीपक कुमार, जितेन्द्र, जूता पॉलिश दुकानदान राजू राम, टायर में हवा भरने वाले दुकानदार के दुकान जल गए। शांति प्रसाद जैन महाविद्यालय के समीप एक सतू के गोदाम में रविवार की सुबह भीषण आग लग गई। जिस कारण गोदाम में रखे अधिकांश सामग्री जल गए। मौके पर पहुंची फायरबिग्रेड की गाड़ियों से आग पर काबू पाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।