Murder Over Loan Dispute Man Killed by Friends in Nangli Jamalpur घर से बुला ट्यूवबैल पर ले जाकर गर्दन रेतकर दोस्त की हत्या, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsMurder Over Loan Dispute Man Killed by Friends in Nangli Jamalpur

घर से बुला ट्यूवबैल पर ले जाकर गर्दन रेतकर दोस्त की हत्या

Shamli News - गांव नंगली जमालपुर में एक व्यक्ति की हत्या उसके दोस्तों ने कर दी। मृतक मनोज पर पांच लाख रुपये उधार थे, जिन्हें मांगने पर उसकी हत्या की गई। आरोपियों ने धारदार हथियार से उसकी गर्दन काट दी। पुलिस ने शव...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 28 April 2025 12:13 AM
share Share
Follow Us on
घर से बुला ट्यूवबैल पर ले जाकर गर्दन रेतकर दोस्त की हत्या

थाना आदर्शमंडी क्षेत्र के गांव नंगली जमालपुर में दोस्त को घर से बुलाकर ले गए दोस्तों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक के पांच लाख रुपये उधार थे। उधार के रूपये मांगने पर उसकी हत्या की गई है। थाना आदर्शमंडी पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच करने में जुट गई है। व्यक्ति की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। थाना आदर्शमंडी क्षेत्र के गांव नंगली जमालपुर निवासी 45 मनोज पुत्र रणधीर शनिवार देर रात्रि करीब 10 बजे अपने घर पर बैठा था। आरोप है कि तभी उसका एक दोस्त उसे बुला बाइक पर ले जाकर ट्यूवैल पर ले गया। टयूवैल घर से कुछ की दूरी पर है। बताया जा रहा है कि वहां दो अज्ञात व्यक्ति पहले से मौजूद थे। इस दौरान वहां पर बनत निवासी उपेंद्र मुखिया व उसके साथियों से कहासुनी हो गई। इसी दौरान उसकी गला रेतकर हत्या कर दी है। मृतक केभूपेंद्र ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि वह उस समय घर पर था। उसने अपने भाई के चिल्लाने की आवाज सुनी वह बाहर आया तो देखा उपेंद्र ने दो साथियों के साथ मिलकर धारदार हथियार से उसके भाई मनोज की गर्दन पर हमला कर दिया और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। गंभीर हालत में मनोज को जिला अस्पताल लगाया तो जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के बेटे आकाश ने बताया कि मनोज के उपेंद्र पर पांच लाख रुपये उधार थे। वह रुपये मांग रहा था। इसी के चलते उपेंद्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी है। थाना आदर्शमंडी पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मनोज की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के तीन पुत्र है, जिसमें एक पुत्र सागर आर्मी का जवान है। थानाध्यक्ष का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है। पुलिस विभिन्न बिंदु़ओं पर जांच कर रही है। हत्यारोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।