Digital Survey to Transform Belasand into Model Town मॉडल टाउन को ले होगा बेलसंड का डिजिटल सर्वे, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsDigital Survey to Transform Belasand into Model Town

मॉडल टाउन को ले होगा बेलसंड का डिजिटल सर्वे

सीतामढ़ी के नगर पंचायत बेलसंड को मॉडल टाउन बनाने के लिए डिजिटल सर्वे किया जाएगा। घर-घर जाकर सर्वे करने वाली टीम डिजिटल मैप तैयार करेगी। इसमें नाली, गली, आवासीय और व्यावसायिक परिसर का सर्वे शामिल होगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 28 April 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on
मॉडल टाउन को ले होगा बेलसंड का डिजिटल सर्वे

सीतामढ़ी, हमारे प्रतिनिधि। नगर पंचायत बेलसंड को मॉडल टाउन का रूप देने के लिए विदेशी टाउन के तर्ज पर नगर पंचायत का डिजिटल सर्वे किया जाएगा। सर्वे का कार्य करने के लिए एजेंसी नियुक्त की जाएगी। जिस को लेकर बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पारित की गई है। नगर पंचायत बेलसंड के मुख्य पार्षद रणधीर कुमार एवं कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि घर-घर जाकर सर्वे किया जाएगा। सर्वे करने वाली टीम के सदस्य नगर के प्रत्येक घर में जाकर घरों और भूमि का डिजिटल मैप तैयार करेंगे। वार्ड के घरों के अलावा नाली, गली, परती जमीन, कच्चा रोड, पक्का रोड, आवासीय और व्यावसायिक परिसर, बिजली पोल, लाइट, कुआ, तालाब, नहर, पुराना व सार्वजनिक स्थल, धार्मिक, ऐतिहासिक स्थल, स्कूल, कॉलेज, सरकारी और निजी कार्यालय, सरकारी और निजी अस्पताल आदि का डिजिटल सर्वे और फोटोग्राफी होगी।

सभी घरों को डिजिटल यूनिक नंबर प्लेट दिया जाएगा उन्होंने बताया कि सभी कार्य पूर्ण रूप से निशुल्क किया जाएगा।

बेलसंड में सभी व्यवस्थाएं होंगी डिजिटल

सर्वे के तहत नगर पंचायत बेलसंड के हर घर का सर्वे डिजिटल तरीके से होता है। साथ ही घर में प्रॉपर्टी नंबर प्लेट लगाई जाएगी। यह एक तरह से डिजिटल सर्वे है। जियोग्राफिक इनफार्मेशन सिस्टम मैपिंग से नगर पंचायत की सभी व्यवस्थाएं डिजिटल होगी। इस स्मार्ट वर्किंग व्यवस्था से नगर पंचायत बेलसंड सीमा अंतर्गत आने वाली सड़कों, स्ट्रीट लाइट, संपत्ति, नाला, शौचालय, मूत्रालय, पार्क एवं अन्य डाटा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जोर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।