भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का लिया संकल्प
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का 121वां एपिसोड लोहरदगा में आयोजित किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने देशभक्ति से इस कार्यक्रम को सुना। मोदी ने...

लोहरदगा, संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 121वें एपिसोड का आयोजन रविवार को लोहरदगा शहर के विभिन्न बूथों पर किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने देशभक्ति की भावना के साथ एकजुट होकर इस कार्यक्रम को सुना। कार्यक्रम का सफल संचालन भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सचिन कुमार साहू के नेतृत्व में हुआ। सभी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सम्बोधन में 22 अप्रैल को देश में हुई आतंकी घटना का जिक्र करते हुए कहा कि पूरा देश आक्रोशित है और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर कठोर कार्रवाई के लिए तैयार है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि आतंकियों को उनके कृत्य की कठोरतम सजा दी जाएगी। प्रधानमंत्री ने भारत की अंतरिक्ष क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत ने एक साथ 104 उपग्रहों का प्रक्षेपण कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है। चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला पहला देश बनकर इतिहास रच दिया है। साथ ही, प्रधानमंत्री ने युवा वैज्ञानिकों की साधनहीन परिस्थितियों में भी अडिग संघर्ष भावना का उदाहरण देते हुए बताया कि किस तरह बैलगाड़ियों और साइकिलों से वैज्ञानिक उपकरण पहुंचाए जाते थे। संकल्प पत्र नगर संयोजक सत्यम कुमार ने कहा कि कृषि क्षेत्र में नवाचारों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि अब हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले की खूबसूरत घाटियों में भी केसर की खेती प्रारंभ हो गई है। जो आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक नया कदम है। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सचिन कुमार साहू ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम देशवासियों को जागरूकता, प्रेरणा और सकारात्मक सोच से जोड़ने का माध्यम बन चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।