Two sisters jumped to save drowning brother Haridwar both went missing in strong current of water हरिद्वार में डूब रहे भाई को बचाने के लिए कूदी 2 बहनें, पानी के तेज बहाव में दोनों लापता, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Two sisters jumped to save drowning brother Haridwar both went missing in strong current of water

हरिद्वार में डूब रहे भाई को बचाने के लिए कूदी 2 बहनें, पानी के तेज बहाव में दोनों लापता

घाट पर स्नान करते हुए वंश का पैर फिसला और वह तेज बहाव में बहने लगा। यह देख ईशा व मनीषा उसे बचाने को नहर में कूद गईं। इस दौरान वंश ने झाड़ियां पकड़ लीं जिससे उसे बचा लिया गया

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, हरिद्वार, हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 07:51 AM
share Share
Follow Us on
हरिद्वार में डूब रहे भाई को बचाने के लिए कूदी 2 बहनें, पानी के तेज बहाव में दोनों लापता

हरिद्वार में गंगनहर में डूबते भाई को बचाने गईं उसकी दो सगी बहनें बह गईं। पुलिस ने दोनों की खोज में देर शाम तक अभियान चलाया, पर उनका कुछ पता नहीं चला।पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से ग्राम भीमनगर, थाना फरहा, मथुरा (यूपी) निवासी राजेश हरिद्वार में सिडकुल की एक कंपनी में काम करते हैं।

यहां वह रानीपुर के सलेमपुर में किराये पर रहते हैं। बताया जा रहा है कि उनका परिवार हाल ही में हरिद्वार आया था। रविवार को उनकी बेटी ईशा (14) व मनीषा (15) अपने 13 वर्षीय भाई वंश के साथ बहादराबाद -सिडकुल मार्ग स्थित छठ पूजा घाट पर गंगनहर में नहाने गए थे।

इन तीनों के साथ, उनके मामा रवि भी थे। घाट पर स्नान करते हुए वंश का पैर फिसला और वह तेज बहाव में बहने लगा। यह देख ईशा व मनीषा उसे बचाने को नहर में कूद गईं। इस दौरान वंश ने झाड़ियां पकड़ लीं जिससे उसे बचा लिया गया जबकि उसकी दोनों बहनें तेज बहाव में बहकर लापता हो गईं।

सूचना पर पहुंची थाना बहादराबाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों किशोरियों की तलाश शुरू की। देर शाम तक दोनों का सुराग नहीं मिल पाया था। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि लापता बहनों की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।