टोटो की चपेट में आने से होमगार्ड जवान घायल
टोटो की चपेट में आने से होमगार्ड जवान घायल

लखीसराय, ए.प्र.। यातायात थाना में कार्यरत होमगार्ड जवान देवकांत मिश्रा ड्यूटी के दौरान पंजाबी मुहल्ला के पास रविवार को टोटो की चपेट में आने से घायल हो गया। इस दौरान स्थानीय लोगों की मदद से ईलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि होमगार्ड के द्वारा टोटो को पचना रोड के तरफ मुड़ने का इशारा दिया जा रहा था एक टोटो चालक बिना मुड़े सीधे जाने का प्रयास करने लगा जिसे रोक कर वह पंजाबी मुहल्ला की भेज रहे थे उसी दौरान चालक ने टोटो से धक्का मार कर गिरा दिया। अनियंत्रित होने के कारण होमगार्ड जवान के हाथ पर टोटो का चक्का चढ़ा दिया जिससे उनका दायां हाथ टूट गया। इस संबंध में यातायात डीएसपी अजय कुमार ने कहा कि होमगार्ड जवान का ईलाज कराया गया है। टोटो की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।