भव्यता के साथ मनी दानवीर भामाशाह जयंती, निकली शोभायात्रा
भव्यता के साथ मनी दानवीर भामाशाह जयंती, निकाली गयी विशाल शोभायात्रा

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। दानवीर भामाशाह की जयंती रविवार को साहू समाज के द्वारा बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाई गयी। इस अवसर पर केआरके मैदान से एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें समाज के सैकड़ों लोग ढोल-नगाड़ों, घोड़ों और सजे-धजे रथों के साथ शामिल हुए। यात्रा का शुभारंभ केआरके मैदान से निकलते हुए मुख्य बाजार के रास्ते बाजार समिति पहुंची। जो बाजार समिति होते हुए शिवम हॉल तक पहुंची। पूरे मार्ग में श्रद्धालु भामाशाह के जयकारे लगाते रहे। वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बना रहा। जयंती समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर धनबाद सांसद ढुल्लू महतो, दिनेश प्रसाद, गोपी साहू, साहू समाज के वरिष्ठ सदस्य सनोज साहू, ओम प्रकाश साहू एवं राजेश साहू ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि सांसद ढुल्लू महतो ने अपने संबोधन में कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी तैली समाज से आते हैं और आज वे विश्व के सबसे शक्तिशाली नेताओं में शुमार हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश को अंतरराष्ट्रीय मंच पर गौरवान्वित किया है और भारत को वैश्विक स्तर पर नई पहचान दिलाई है। सांसद महतो ने कहा कि साहू समाज के लोग अक्सर आलोचना और तिरस्कार का सामना करते रहे हैं, लेकिन जब भी राष्ट्र ने पुकारा, हमारे समाज के वीरों ने देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर किया है चाहे वह दान हो, बलिदान हो या सेवा। उन्होंने जोर देकर कहा कि साहू समाज के लोग हमेशा धर्म और नैतिकता के पथ पर अडिग रहे हैं। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद तीसरी बार साहू समाज के एक सुपुत्र ने प्रधानमंत्री पद को गौरवान्वित किया है, और आज समूचा विश्व उन्हें शक्तिशाली नेता के रूप में देख रहा है। साधारण परिवार से आने के बावजूद उन्हें धनबाद की जनता ने सांसद के रूप में चुना है, जो इस समाज की एकता और संघर्षशीलता का परिणाम है। भामाशाह जयंती के इस अवसर पर महतो ने सभी उपस्थितजनों से आह्वान किया कि साहू समाज को और अधिक संगठित करें तथा अन्य समाजों को भी जोड़कर सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय एकता को सशक्त बनाने का संकल्प लें। आयोजन में जिले के कोने-कोने से साहू समाज के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। उपस्थित प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों में विकास आनंद, मदन साव, रुपेश साव, पूनम कुमारी, गोपी साहू, अनिल साहू, लक्ष्मण साहू, विजय साव, रविवार राज, विजय स्नेही सहित कई समाजसेवी शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।