आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दे सरकार, सौंपा ज्ञापन
Bulandsehar News - बुलंदशहर, संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा की गई भारतीय लोगों की हत्या को लेकर भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारियों ने रविवार को राजे

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा की गई भारतीय लोगों की हत्या को लेकर भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारियों ने रविवार को राजेबाबू पार्क में पंचायत कर आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग उठाई है। दोपहर बाद पदाधिकारी नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट में पहुंचे और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने जल्द इस मामले में कठोर कार्रवाई की मांग उठाई है। भाकियू अराजनैतिक के राष्ट्रीय के आवाहन पर रविवार को काफी संख्या में पदाधिकारी एकत्र हुए और उन्होंने प्रदर्शन किया। अध्यक्षता जगबीर सिंहव व संचालन युवा जिला अध्यक्ष ठाकुर शैलेंद्र आर्य ने किया। पंचायत में सभी ने पाकिस्तान के खिलाफ और हिंदुस्तान के पक्ष में अपने विचार रखें। युवा जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारत सरकार अमेरिका और इजरायल की तर्ज पर पाकिस्तान से बदला लेने का कार्य करे। इस संकट की घड़ी में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक पूरी तरह से देश के साथ और इस हमले को किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। सरकार 27 निर्दोष लोगों की हत्या का बदला लेने का कार्य करें। कार्यकर्ता जुलूस के रूप में इकट्ठा होकर कलक्ट्रेट गेट पर पहुंचे और एसडीम बुलंदशहर को ज्ञापन दिया है। इस अवसर पर एनसीआर महासचिव बिल्लू चौधरी, राधेश्याम तोमर, हरेंद्र राठी, यशपाल सिंह, मुदस्सिर अली, लाल सिंह, के प्रसाद सैनी, राकेश, मौनिस खान, इरफान पहलवान, आदिल खान, सलमान खान, जितेंद्र गोस्वामी, जितेंद्र शर्मा, रिजवान चौधरी, मनवीर यादव, गुड्डू खान व मोहित वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।