Power Outages Disrupt Life in Bhagalpur Due to Wire Breaks and Faults दक्षिणी क्षेत्र में खराबी के कारण बिजली बाधित रही, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPower Outages Disrupt Life in Bhagalpur Due to Wire Breaks and Faults

दक्षिणी क्षेत्र में खराबी के कारण बिजली बाधित रही

भागलपुर के दक्षिणी क्षेत्र में रविवार को बिजली आपूर्ति बाधित रही। मोदीनगर दुर्गास्थान के पास एलटी तार टूटने से अफरातफरी मच गई। कई जगहों पर फेज उड़ने और ट्रिपिंग के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 28 April 2025 12:06 AM
share Share
Follow Us on
दक्षिणी क्षेत्र में खराबी के कारण बिजली बाधित रही

भागलपुर। रविवार को शहर के दक्षिणी क्षेत्र में खराबी के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रही। मोदीनगर दुर्गास्थान के पास सुबह के लगभग 8 बजे एलटी तार टूट कर गिरने से अफरातफरी मच गई। लोगों ने इसकी जानकारी बिजली कर्मी को दी। इसके बाद मौके पर बिजली कर्मी पहुंचे और तार को ठीक किया। काजीवली चक के पास हाई वोल्टेज के कारण लोगों को अपने-अपने घरों के उपकरण को बंद रखना पड़ा। कमलनगर कॉलोनी में सुबह के लगभग छह बजे फेज उड़ने से कई घरों में तीन घंटा बिजली नहीं रही। बाल्टी कारखाना के पास फेज उड़ने, वारसलीगंज ठाकुरबाड़ी के पास फेज उड़ने, भीखनपुर गुम्टी नम्बर तीन के पास फेज उड़ने, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, ज्योति बिहार के पास भी फेज उड़ने से बिजली गुल रही। वहीं शाम में भोलानाथ फीडर में लगातार ट्रिपिंग होने की वजह से बिजली आती जाती रही। हालांकि हवा भी तेज नहीं थी लेकिन लाइन ट्रिप हो रही थी।

वहीं मंदरोजा में सुबह के लगभग छह बजे फेज उड़ गया, जो तीन घंटे के बाद बना। छोटी खंजरपुर में रविवार की सुबह से लेकर शाम तक बिजली की ट्रिपिंग की समस्या बनी रही। एक घंटे में लगभग पांच बार बिजली की ट्रिपिंग हुई। इससे छात्रों को परेशानी रही। शिव भवन में बॉक्स में खराबी के कारण पांच घरों की बिजली गुल रही। घूरनपीर बाबा चौके के पास सुबह में एलटी तार टूटने से बिजली गुल रही। सहायक अभियंता ने बताया कि कुछ जगहों पर फॉल्ट आया था जिसे दुरुस्त कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।