Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsPickup Van Overturns on Itkhori-Chhatra Road Driver and Helper Injured
टायर फटने से वाहन पलटा, बाल बाले बचे चालक
चतरा के इटखोरी-चतरा मुख्य मार्ग पर एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकअप में मुर्गी का चारा लोड था। वाहन का पिछला टायर फटने से यह दुर्घटना हुई। ड्राईवर और खलासी को हल्की चोटें आई हैं। चोकर की...
Newswrap हिन्दुस्तान, चतराMon, 28 April 2025 12:14 AM

चतरा, प्रतिनिधि। इटखोरी-चतरा मुख्य मार्ग पर 12 माइल के पास शनिवार की देर शाम एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकअप वाहन में मुर्गी का चारा यानि चोकर लोड था। दुर्घटना के बाद चोकर की बोरियां सड़क किनारे बिखर गईं। बताया गया कि बरही से मुर्गी का चारा लेकर चतरा आ रहे थे। इसी दौरान वाहन का पिछला टायर फट गया जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गयी। वाहन में एक ड्राईवर और खलासी था। दोनों को हल्की-फल्की चोटे आई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।