Tragic Love Story Girl Poisoned by Lover After Refusal to Elope in Bihar प्रेमी ने प्रेमिका को जबरन पिलाया जहर, इलाज के दौरान मौत, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsTragic Love Story Girl Poisoned by Lover After Refusal to Elope in Bihar

प्रेमी ने प्रेमिका को जबरन पिलाया जहर, इलाज के दौरान मौत

(पेज तीन की लीड) कोचस थाना क्षेत्र के सोहवलिया गांव में शनिवार की शाम हुई घटना मृतिका के पिता रामश्रय राम ने फर्दबयान पर आरोपित पर केस दर्ज करगहर/कोचस , एक संवाददाता। कोचस थाना क्षेत्र के सोहवलिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामSun, 27 April 2025 03:57 PM
share Share
Follow Us on
प्रेमी ने प्रेमिका को जबरन पिलाया जहर, इलाज के दौरान मौत

करगहर/कोचस , एक संवाददाता। कोचस थाना क्षेत्र के सोहवलिया गांव में शनिवार को प्रेमी संग फरार होने से प्रेमिका ने इंकार कर दी। इससे नाराज प्रेमी ने प्रेमिका को बांस की चोंगा से जबरन जहर पिला दिया। घटना के बाद लोक लज्जा के डर से परिजनों ने लड़की को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति बिगड़ने लगी। तब स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया। उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया। सासाराम सदर अस्पताल से पीएमसीएच पटना जाने के क्रम में रास्ते में युवती की मौत हो गई। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि सोहवलिया निवासी रामाश्रय राम की 18 वर्षीया पुत्री सोनम कुमारी का प्रेम प्रसंग काफी दिनों से पड़ोस के रामानंद राम के 25 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार राम से चल रहा था। दोनों की घनिष्ठता को देखते हुए परिवार के लोगों ने युवती को कई बार समझाया। लेकिन ‌उस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। एक वर्ष पूर्व देर शाम गांव की बधार में दोनों को कुछ ग्रामीणों ने देखकर उसके पिता से शिकायत की थी। तब रामाश्रय राम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शिकायत करने के लिए युवक के घर पहुंचा था। तू-तू, मैं-मैं के बाद दोनों ओर से गाली-गलौज होने लगी। स्थिति मारपीट तक पहुंच गई थी। लेकिन, गांव में बदनामी और इज्जत के सवाल पर दोनों पक्षों के परिवारों में मामला शांत हो गया। इस बीच दोनों की गतिविधियों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। युवक काफी दिनों से उसे अपने साथ पंजाब लेकर फरार होने की जिद्द कर रहा था। लेकिन, युवती जाने को तैयार नहीं थी। जब परिवार के लोगों को उसकी हरकत की भनक मिली, तब युवती को घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी। इसके बाद युवक ने घटना को अंजाम दिया। घटना के पूर्व प्रेमी कर रहा था प्रेमिका की घर की रेकी मृतिका के पिता रामश्रय राम ने फर्दबयान में कहा है कि दो वर्षों से रामानंद राम का पुत्र उनके परिवार को परेशान कर रहा था। परिवार की इज्जत देखते हुए मामले को किसी को नहीं बताया। बताया कि घटना के दिन युवक सुबह से ही उसके घर के आसपास घूमकर रेकी कर रहा था। देख रहा था कि उसके घर कौन आ रहा है और कौन जा रहा है। उसकी गतिविधियों से मुझे आशंका हुई थी कि कोई घटना को अंजाम देगा। अपने अन्य भाइयों को हिदायत देकर मैं जरूरी काम से कोचस चला आया। दो दिन पूर्व उसकी मां रिश्तेदारी में शादी समारोह में गई थी। घर में भाई-बहन ही थे। जब उसे यकीन हो गया कि घर में भाई-बहन के अलावे कोई नहीं है तो वह बांस की चोंगा में जहर और पानी मिलाकर घर में पहुंचा। मेरी पुत्री सोनम कुमारी को जबरन जहर पिला दिया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेजा गया है। एफआईआर के आलोक में आरोपित अभिषेक कुमार राम की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।