Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsFormer Teacher and Cultural Icon Gopal Datt Pathak Passes Away After Long Illness
पूर्व शिक्षक और साहित्यकार गोपाल दत्त पाठक का निधन
पूर्व शिक्षक और रंगकर्मी गोपाल दत्त पाठक का दिल्ली में निधन हो गया है। वे कत्यूर रामलीला कमेटी गरुड़ के वरिष्ठ संयोजक रहे। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है और कई प्रमुख लोगों ने दुख प्रकट किया...
Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSun, 27 April 2025 04:01 PM

पूर्व शिक्षक, रंगकर्मी, साहित्यकार गोपाल दत्त पाठक का निधन हो गया है। लंबी बीमारी के बाद दिल्ली में एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। पाठक कत्यूर रामलीला कमेटी गरुड़ के वरिष्ठ संयोजक भी रहे। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। यहां पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्स्वाण, दर्जा मंत्री शिव सिंह बिष्ट, लक्ष्मण आर्या, विपिन जोशी, नीरज पंत, गौरी शंकर, संजय फर्स्वाण, प्रकाश कोहली, प्रकाश चंद्र, नंदन अल्मिया, हेम वर्मा, भावना वर्मा, आनंद नेगी, सुनील दोसाद आदि ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।