Pakistanis sent back from Uttarakhand CM Dhami started action mode after Pahalgam terrorist attack उत्तराखंड से पाकिस्तानियों को वापस भेजने में होगी तेजी, पहलगाम आतंकी हमले के बाद CM धामी का शुरू हुआ ऐक्शन मोड, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Pakistanis sent back from Uttarakhand CM Dhami started action mode after Pahalgam terrorist attack

उत्तराखंड से पाकिस्तानियों को वापस भेजने में होगी तेजी, पहलगाम आतंकी हमले के बाद CM धामी का शुरू हुआ ऐक्शन मोड

सीएम आवास में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक में धामी ने किराएदारों का सत्यापन न कराने वाले लोगों पर जुर्माना लगाने की भी हिदायत दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल यानि रविवार तक वापस भेजा जाना है।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानSun, 27 April 2025 07:59 AM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड से पाकिस्तानियों को वापस भेजने में होगी तेजी, पहलगाम आतंकी हमले के बाद CM धामी का शुरू हुआ ऐक्शन मोड

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड से पाकिस्तानियों को वापस भेजने में तेजी आएगी। सीएम पुष्कर सिंह धाम का इसको लेकर ऐक्शन मोड शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए।

सीएम आवास में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक में धामी ने किराएदारों का सत्यापन न कराने वाले लोगों पर जुर्माना लगाने की भी हिदायत दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल यानि रविवार तक वापस भेजा जाना है।

इसके अलावा मेडिकल आधार पर वीजा लेकर आए पाकिस्तानी नागरिकों के लिए 29 अप्रैल तक अंतिम तिथि है। उन्होंने गृह और पुलिस विभाग के अफसरों को पाकिस्तानी नागरिकों के चिन्हीकरण में तेजी लाने को कहा।

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में 250 पाकिस्तानी नागरिक-वापस लौटे, पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऐक्शन

उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को देखते हुए अफसरों को चारधाम यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के निर्देश दिए। धामी ने कहा कि यात्रा मार्ग पर यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो उसे तुरंत हिरासत में लिया जाए। साथ ही आम जनता को भी जागरुक किया जाए।

टोल फ्री नंबर जारी करें

मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान संदिग्ध लोगों की निगरानी के लिए खुफिया तंत्र को अलर्ट में रखा जाएगा। इसके साथ ही टोल फ्री नंबर जारी किया जाए, जिस पर संदिग्ध लोगों की सूचना दी जा सके।

योजनाओं का गलत लाभ लेने वालों पर कार्रवाई करें

धामी ने कहा कि सरकारी योजनाओं का कई व्यक्ति गलत लाभ उठा रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। बता दें कि मैदानी जिलों देहरादून, हरिद्वार, यूएसनगर और नैनीताल में ऐसे कई शिकायतें मिली है। काफी लोगों ने फर्जी तरह से आधार कार्ड और राशन कार्ड बना रखे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।