फीडर में खराबी, बिजली के अभाव में सूख रहीं फसले
Orai News - तीन गांवों खैरी, किशनपुरा और देवगांव के किसान परेशानएसडीएम से मिले और किया दर्द वयाकोंच। संवाददाता कैलिया विद्युत फीडर से बिजली कटौती होने से फसल सूखन

कोंच। संवाददाता। कैलिया विद्युत फीडर से बिजली कटौती होने से फसल सूखने के कगार पर हैं। क्षेत्रीय किसानों ने उपजिलाधिकारी से बिजली कटौती बंद कराते हुए समुचित आपूर्ति की मांग की है। कहा कि हम किसानों को पानी नहीं मिल रहा है। इससे मूंग की फसलें सूख रही है। शनिवार को तहसील क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले किशनपुरा, खैरी और देवगांव के किसानों ने उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने कहा कि साहेब कैलिया फीडर में आए दिन खराबी के चलते खेतों में मूंग की फसलें सूख रही है उनकी पानी की मोटरें नहीं चल पा रही हैं। किसानों ने उपजिलाधिकारी को बताया कि बिजली के अभाव में फसलों में पानी नहीं दे पा रहे हैं। तीनों गांव के किसानों ने जिलाधिकारी से पयर्पाप्त बिजली उपलब्ध कराने की मांग की है। मांग करने वालों में देव राजावत,अंश राजावत, ओमकार, छोटे राजा, रामानंद, रामस्वरूप, आशीष कुमार, मयंक, कमलेश तिवारी, हरि प्रकाश, जितेन्द्र कुमार सहित तमाम किसान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।