वध के लिए जा रहे तीन मवेशी संग दो तस्कर गिरफ्तार
Mau News - मऊ में पुलिस ने ढेकुलियाघाट ओवरब्रिज के पास तीन मवेशियों के साथ दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए गए चेकिंग अभियान में तस्करों को पकड़ा गया। आरोपियों के खिलाफ पशु...

मऊ, संवाददाता। शहर कोतवाली पुलिस टीम ने शनिवार को ढेकुलियाघाट ओवरब्रिज के पास से पिकअप वाहन में वध के लिए ले जाए जा रहे तीन मवेशियों संग दो पशु तस्करों के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम की कार्रवाई से पूरे दिन अफरा-तफरी मची रही। पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश पर पशु तस्करों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान शनिवार की भोर में पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि पशु तस्कर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में ढेकुलिया घाट पुल के पास आए हुए हैं। मुखबिर से सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने दबिश देकर पिकअप में लादकर ले जाए जा रहे तीन मवेशियों संग दो पशु तस्करों को दबोच लिया। गिरफ्तार पशु तस्करों की शिनाख्त अली हुसैन निवासी नईकडीह थाना दुल्हपुर जनपद गाजीपुर, सहजाद निवासी जलालपुर थाना दुल्हपुर जनपद गाजीपुर के रुप में किया गया। पुलिस टीम ने पशु तस्करों के पास से दो भैंस, एक पड़वा और पिकअप वाहन को बरामद किया। गिरफ्तार पशु तस्करों के खिलाफ थाना कोतवाली में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही साथ बरामद पिकअप वाहन को एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।