12 main roads will be built afresh in Greater Faridabad ग्रेटर फरीदाबाद में रहने वालों के लिए गुड न्यूज, नए सिरे से बनेंगे 12 मेन रोड, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़12 main roads will be built afresh in Greater Faridabad

ग्रेटर फरीदाबाद में रहने वालों के लिए गुड न्यूज, नए सिरे से बनेंगे 12 मेन रोड

ग्रेटर फरीदाबाद में रहने वाले लाखों लोगों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर है। लंबे समय से जर्जर हालत में पड़ी यहां कि एक दर्जन प्रमुख सड़कों को नए सिरे से बनाया जाएगा। एफएमडीए ने सभी 75 मीटर चौड़ी सड़कों की मरम्मत एवं पुनर्निर्माण का जिम्मा एजेंसी को सौंप दिया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, फरीदाबाद। हिन्दुस्तानSun, 27 April 2025 07:56 AM
share Share
Follow Us on
ग्रेटर फरीदाबाद में रहने वालों के लिए गुड न्यूज, नए सिरे से बनेंगे 12 मेन रोड

ग्रेटर फरीदाबाद में रहने वाले लाखों लोगों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर है। लंबे समय से जर्जर हालत में पड़ी यहां कि एक दर्जन प्रमुख सड़कों को नए सिरे से बनाया जाएगा।

फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) ने सभी 75 मीटर चौड़ी सड़कों की मरम्मत एवं पुनर्निर्माण का जिम्मा एजेंसी को सौंप दिया है। ग्रेटर फरीदाबाद के विभिन्न सेक्टरों में सड़कों की हालत काफी खराब है। खासकर चंदीला चौक, सेक्टर-78, 81, 82 में सड़कों की हालत काफी खराब है। सड़कों पर जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं, रोड़ी उखड़ गई हैं, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय लोग जर्जर सड़कों की हालत सुधारने के लिए कई बार एफएमडीए से मांग भी कर चुके हैं। प्राधिकरण ने सड़कों को नए सिरे से बनाने के लिए कंपनी को काम आवंटित कर दिया गया है और जल्द ही मौके पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

पूरी सतह हटाकर नई बेस लेयर बिछाई जाएगी : मरम्मत कार्य के दौरान सड़कों की पूरी सतह को हटाकर नई बेस लेयर बिछाई जाएगी और फिर उच्च गुणवत्ता की बिटुमिनस लेयर डाली जाएगी। इससे सड़कों की मजबूती और टिकाऊपन दोनों सुनिश्चित होंगे। परियोजना के तहत सड़क किनारे जल निकासी व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जाएगा, जिससे बारिश के दौरान जलभराव की समस्या न हो।

गुणवत्ता का खास ध्यान रखा जाएगा

निर्माण कार्य की गुणवत्ता की कड़ी निगरानी की जाएगी। निर्माण कार्य की प्रगति पर भी नियमित रूप से रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिससे तय समयसीमा के अंदर काम पूरा कराया जा सके।

रमेश बागड़ी, चीफ इंजीनियर एफएमडीए ने कहा, ''ग्रेटर फरीदाबाद की 12 सड़कों को नए सिरे से बनाया जाएगा। इसके लिए एजेंसी को काम सौंप दिया गया है। नई सड़कों के बनने से न केवल क्षेत्रवासियों को राहत मिलेगी, बल्कि यातायात भी सुगम और सुरक्षित होगा।''