Review Meeting on UP Rani Lakshmibai Women s and Child Welfare Fund संदिग्ध आयु वाले मामलों को साक्ष्य सहित प्रस्तुत करने के निर्देश, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsReview Meeting on UP Rani Lakshmibai Women s and Child Welfare Fund

संदिग्ध आयु वाले मामलों को साक्ष्य सहित प्रस्तुत करने के निर्देश

Mau News - मऊ में जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में महिला कल्याण विभाग की योजना 'उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष' की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में 23 लंबित मामलों में से 7 को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSun, 27 April 2025 03:35 AM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध आयु वाले मामलों को साक्ष्य सहित प्रस्तुत करने के निर्देश

मऊ, संवाददाता। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजना उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष की समीक्षा बैठक शुक्रवार की शाम कलक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक के दौरान सात मामलों में आयु से संबंधित संदिग्धता को देखते हुए जिलाधिकारी ने ऐसे समस्त प्रकरणों में आयु से संबंधित पुख़्ता साक्ष्य लगाते हुए पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश जिला प्रोबेशन अधिकारी को दिए। बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी श्वेता त्रिपाठी ने कुल 23 लंबित मामलों को प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला हॉस्पिटल, संयुक्त निदेशक अभियोजन, अपर पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत प्रकरणों की विस्तृत जांच के उपरांत कुल सात मामलों में क्षतिपूर्ति प्रदान करने की अनुमति प्रदान की गई। इसके अलावा नौ प्रकरणों को विभिन्न कारणों से रिजेक्ट भी किया गया। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक महेश कुमार अत्री, सीएमएस महिला अस्पताल, संयुक्त निदेशक अभियोजन तथा एसीएमओ भी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।