बहनोई निकला विकास का हत्यारा
जोगियारा गांव में प्रमोद सिंह के बगीचे में एक शव मिला, जिसकी पहचान विकास कुमार के रूप में हुई। उसकी हत्या का आरोप उसके छोटे बहनोई हरिचंदन राम पर है। एफआईआर में दो-तीन अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया...

जाले। जोगियारा गांव में ड्योढ़ी तालाब के पास प्रमोद सिंह के बगीचे में मिले शव की पहचान होने के बाद मृतक के हत्यारे का भी लगभग खुलासा हो गया है। विकास का हत्यारा और कोई नहीं, बल्कि उसका छोटा बहनोई है, जिसका घर वारदात स्थल से लगभग 100 मीटर की दूरी पर अवस्थित है। इस हत्याकांड मामले में सीतामढ़ी टाउन थानाक्षेत्र के वार्ड संख्या दो नयाटोल कउआही पोखर निवासी स्व. दिलीप मंडल की पत्नी सोनी देवी की ओर से स्थानीय थाना में हत्या से संबंधित एक एफआईआर दर्ज करवाई गई है। एफआईआर में उसने अपने छोटे दामाद हरिचंदन राम को हत्या का आरोपी बनाया है। इसके अलावे 2-3 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। हरिचंदन राम जोगियारा गांव निवासी स्व. लखन राम का पुत्र है, जिसका घर जहां विकास की गला रेतकर नृशंस हत्या की गई थी, वहां से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर महावीर चौक के पास अवस्थित है। एफआईआर के अनुसार विकास की छोटी बहन से हरिचंदन राम ने 2015 में लव मैरिज कर लिया था। उसे एक बच्चा भी है। दो-तीन वर्षों तक संबंध अच्छा रहा।
बाद में पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया। इसको लेकर विकास और हरिचंदन में भी मतभेद था। विकास की मां का आरोप है कि उसके छोटे दामाद हरिचंदन राम ने हीं उसके पुत्र विकास कुमार को वश्विास में लेकर उसे सीतामढ़ी से जोगियारा गांव बुलाया और अन्य दो-तीन अज्ञात लोगों के साथ मिलकर 23-24 अप्रैल की रात उसकी नृशंस हत्या कर दी। विकास एक सप्ताह पहले ही दल्लिी से सीतामढ़ी आया था। गौरतलब है कि 24 अप्रैल को जोगियारा ड्योढ़ी के तालाब स्थित प्रमोद सिंह के बगीचे से पुलिस ने एक अज्ञात युवक की लाश बरामद की थी। युवक की गला रेतकर नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई थी और उसकी पहचान मिटाने के लिए उसके चेहरे को भी जलाने का प्रयास किया गया था। विकास की मां ने 25 अप्रैल को थाना पर फोटो देखकर शव की पहचान अपने पुत्र विकास कुमार (21 वर्ष) के रूप में की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।