इंजीनियर को पीटा, दामाद समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई
Hardoi News - पाली के मोहल्ला मलिकाना निवासी अहमद हुसैन ने अपने दामाद और उसके परिवार पर अपनी इंजीनियर बेटी हसनत खानम के साथ मारपीट और दहेज के लिए उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।...

पाली। कस्बा के मोहल्ला मलिकाना निवासी अहमद हुसैन ने अपने दामाद उसके माता, पिता व भाई पर इंजीनियर बेटी को मारने पीटने का आरोप लगाया है। थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। शुक्रवार को दी तहरीर में अहमद हुसैन ने बताया कि बेटी हसनत खानम का निकाह 8 मार्च 2019 को मोहल्ला निवासी मोहसिन खां के साथ किया था। निकाह में दिए गए दहेज से दामाद मोहसिन ख़ां, उसके पिता अंसार शेख, मां महमूना, छोटा भाई शेख इजहार संतुष्ट नहीं थे। अतिरिक्त दहेज और रुपयों की मांग करते थे। बताया कि बेटी सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। वह बेंगलुरु में जॉब करती थी।
आरोप है कि मोहसिन उसके साथ मारपीट करता था। उसका वेतन खाते में ट्रांसफर करवा लेता है। हसनत को खर्चे के लिए हजार रुपये भी नहीं देता था। 31 मार्च 2025 को घर आई हसनत ने दुखड़ा सुनाया। समधी व उसके छोटे बेटे से गिला शिकवा किया तो वह लोग बेटी पर ही झूठे आरोप लगाने लगे। जेवर, दहेज, पढ़ाई के कागज सब दामाद के पास है। इस माह की आने वाली सैलरी भी दामाद ने अपने खाते में ट्रांसफर करवा ली। एसओ सोमपाल गंगवार ने बताया कि दहेज प्रताड़ना का अभियोग दर्ज किया गया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।