Lawyers Protest for SDM Transfer in Madhuban अधिवक्ताओं का विरोध जारी, एसडीएम के स्थानांतरण की मांग, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsLawyers Protest for SDM Transfer in Madhuban

अधिवक्ताओं का विरोध जारी, एसडीएम के स्थानांतरण की मांग

Mau News - मधुबन में तहसील अधिवक्ता संघ ने एसडीएम के स्थानांतरण की मांग को लेकर कार्य वहिष्कार किया। अधिवक्ताओं ने दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन किया। तहसील बार के मंत्री वीरेंद्र यादव ने कहा कि यदि एसडीएम का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSun, 27 April 2025 03:36 AM
share Share
Follow Us on
अधिवक्ताओं का विरोध जारी, एसडीएम के स्थानांतरण की मांग

मधुबन, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील अधिवक्ता संघ एसडीएम के स्थानांतरण की मांग को लेकर कार्य वहिष्कार कर आंदोलन पर हैं। अपनी मांगों के समर्थन में तहसील बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने दूसरे दिन भी जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। तहसील बार के मंत्री वीरेंद्र यादव ने बताया कि बीते शुक्रवार से सभी अधिवक्ता कार्य वहिष्कार कर आंदोलन पर हैं। यदि समय रहते एसडीएम का स्थानांतरण नहीं हुआ तो एक मई से सभी अधिवक्ता आमरण अनशन पर बैठेंगे। इसकी पूरी ज़िम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। तहसील बार के अध्यक्ष अरुण कुमार त्रिपाठी का कहना था कि एसडीएम की कार्यप्रणाली को लेकर सभी अधिवक्ताओं में आक्रोश है। एसडीएम द्वारा न्यायिक कार्य की गरिमा का पालन नहीं किया जा रहा है। पत्रावालियों को अनियमित ढंग से विधिक प्रक्रियाओं को पालन न करते हुए पारित किया जा रहा है। हमारी मांग है कि एसडीएम का यहां से स्थानांतरण किया जाए एवं अब तक जारी सभी पत्रावालियों को तलब कर उनकी न्यायिक समीक्षा की जाए। प्रदर्शन में मनोज कुमार सिंह, तारिक़ जमील, बजरंगबली पाण्डेय, मनोज कुमार, प्रदीप मिश्रा, योगेश कुमार चतुर्वेदी, अविनाश कुमार मल्ल, शिवानंद मौर्य, आनंद कुमार त्रिपाठी, सत्यप्रकाश सिंह, संजय यादव, सत्येंद्र पाण्डेय, आसिफ खान, राजेश कुमार आदि अधिवक्ता शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।