Investigation Team Inspects Development Projects in Rohua Eastern Panchayat डीएम के निर्देश पर जांच टीम ने रोहूआ पूर्वी में किया जांच, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsInvestigation Team Inspects Development Projects in Rohua Eastern Panchayat

डीएम के निर्देश पर जांच टीम ने रोहूआ पूर्वी में किया जांच

वारिसनगर में न्यायालय के आदेश पर डीएम द्वारा गठित जांच टीम ने शनिवार को रोहुआ पूर्वी पंचायत का दौरा किया। टीम ने वृक्षारोपण योजनाओं, सीढ़ी घाट, जीविका भवन और आंगनबाड़ी का स्थलीय निरीक्षण किया। आवेदक...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 27 April 2025 02:45 AM
share Share
Follow Us on
डीएम के निर्देश पर जांच टीम ने रोहूआ पूर्वी में किया जांच

वारिसनगर। न्यायालय के आदेश के आलोक में डीएम द्वारा गठित जांच टीम शनिवार को वारिसनगर प्रखंड क्षेत्र के रोहुआ पूर्वी पंचायत पहुंची। टीम में शामिल सदस्य डीडीसी संदीप शेखर प्रियदर्शी के नेतृत्व में डीपीओ मनरेगा अविनाश कुमार, कार्यपालक अभियंता अवध बिहारी सिंह के द्वारा उक्त पंचायत में वृक्षारोपण की योजनाएं, सीढ़ी घाट, जीविका भवन व आंगनबाड़ी का स्थलीय निरीक्षण किया व ग्रामीणों से भी पूछताछ की। डीडीसी ने बताया कि आवेदक विमल पासवान द्वारा उक्त पंचायत की योजनाओं का जांच के लिए आवेदन दिया गया था। जांच रिपोर्ट डीएम को सौंप दी जाएगी। मौके पर मनरेगा पीओ रणधीर कुमार, पंचायत रोजगार सेवक फजलुर रहमान, बीएलटी दिलीप कुमार, कनीय अभियंता ई. ए.करीमी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।