KIIT was ranked 184th in Asia and 8th in India KIIT को एशिया में 184वें स्थान पर आंका गया जबकि भारत में यह 8वें स्थान पर रहा, Brand-post Hindi News - Hindustan
Hindi Newsब्रांड पोस्ट न्यूज़KIIT was ranked 184th in Asia and 8th in India

KIIT को एशिया में 184वें स्थान पर आंका गया जबकि भारत में यह 8वें स्थान पर रहा

हर साल की तरह, टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग की घोषणा की गई है और भुवनेश्वर स्थित कीट डीम्ड विश्वविद्यालय भुवनेश्वर को एक बार फिर उल्लेखनीय स्थान प्राप्त हुआ है।

Brand PostSun, 27 April 2025 12:08 PM
share Share
Follow Us on
KIIT को एशिया में 184वें स्थान पर आंका गया जबकि भारत में यह 8वें स्थान पर रहा

एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 प्रकाशित:

KIIT को एशिया में 184वें स्थान पर आंका गया जबकि भारत में यह 8वें स्थान पर रहा

हर साल की तरह, टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग की घोषणा की गई है और भुवनेश्वर स्थित कीट डीम्ड विश्वविद्यालय भुवनेश्वर को एक बार फिर उल्लेखनीय स्थान प्राप्त हुआ है। 2025 के घोषित नतीजों में कीट ने एशिया में 184वीं रैंक हासिल किया है, जो पिछले साल के 196वें स्थान की तुलना में उल्लेखनीय सुधार माना जा सकता है। यह विकास कीट की निरंतर प्रगति और वैश्विक शैक्षणिक उत्कृष्टता के क्षेत्र में इसकी बढ़ती मान्यता की पुष्टि करता है।

हाल ही की इस रैंकिंग के साथ कीट को भारत में सरकारी और निजी दोनों संस्थानों में 8वां सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय के रूप में मान्यता मिली है। इसने कई प्रतिष्ठित भारतीय संस्थानों से आगे निकलते हुए यह स्थान हासिल किया है। विश्वविद्यालय ने पूर्वी और उत्तरी भारत में शीर्ष रैंक वाले डीम्ड विश्वविद्यालय के रूप में अपना गौरव भी बरकरार रखा है। इसके अलावा, खेल विज्ञान विषय में कीट भारत में दूसरे स्थान पर है।

 

Logo

इस वर्ष की रैंकिंग में 35 देशों/क्षेत्रों के 853 विश्वविद्यालय शामिल हैं। यह उनके शोध, शिक्षण, ज्ञान के आदान - प्रदान और अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण का आकलन करता है। 18 प्रदर्शन संकेतकों (मानदंडों) पर आधारित रैंकिंग पर दुनिया भर के छात्र, शिक्षाविद, नीति निर्माता और उद्योग जगत के नेता भरोसा करते हैं।

KIIT, KISS और KIMS (कीट, कीस और कीम्स) के संस्थापक प्रो. अच्युत सामंत ने इस उपलब्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले समर्पित शिक्षकगण, कर्मचारियों, छात्रों, पूर्व छात्रों और शुभचिंतकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, "यह मान्यता सामूहिक प्रयासों और लक्ष्य-केंद्रित भावना को दर्शाती है, जो कीट की पहचान है। हम इस सफलता को हर उस व्यक्ति के साथ साझा करते हैं जो हमारे मूल्यों में विश्वास करता है।"

गौरतलब है कि कीट लगातार प्रतिष्ठित वैश्विक रैंकिंग में शामिल रहा है, जिसमें THE World University Rankings और QS Rankings शामिल हैं। इस विश्वविद्यालय ने IET, ABET और अन्य प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मान्यताएँ भी अर्जित की हैं, जिससे उच्च शिक्षा में उत्कृष्टता के वैश्विक केंद्र के रूप में इसकी स्थिति और मजबूत हुई है।

उल्लेखनीय है कि सिर्फ 27 साल पुराना होने के बावजूद, कीट ने सूची में मौजूद कई सुप्रतिष्ठित संस्थानों से बेहतर प्रदर्शन किया है, जिनमें से कई 50 साल से ज्यादा समय से मौजूद हैं। इसके अलावा, इस बात पर गौर करें कि कीट को डीम्ड-टू-बी-यूनिवर्सिटी का दर्जा सिर्फ 21 साल पहले ही मिला था।

अस्वीकरण : इस लेख में किए गए दावों की सत्यता की पूरी जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति/ संस्थान की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।