Nothing CMF Phone 2 Pro का लॉन्च कल, पहले ही सामने आए ये खास फीचर्स
नथिंग से जुड़े ब्रैंड CMF की ओर से नया स्मार्टफोन Nothing CMF Phone 2 Pro ग्लोबल मार्केट में कल 28 अप्रैल को पेश किया जाएगा। इस डिवाइस के टॉप फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस पहले ही सामने आ गए हैं।

अमेरिकी स्मार्टफोन मेकर CMF by Nothing की ओर से इसका नेक्स्ट-जेनरेशन स्मार्टफोन CMF Phone 2 Pro पेश करने की तैयारी कर रहा है। इस डिवाइस का ग्लोबल लॉन्च 28 अप्रैल को होने जा रहा है और कंपनी ने कन्फर्म किया है कि इसका लॉन्च इवेंट सोमवार को शाम 6 बजकर 30 मिनट पर होगा। सामने आया है कि भारत में यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीदा जा सकेगा।
लॉन्च से पहले ही डिवाइस को टीज किया जा रहा है और इसके कई हार्डवेयर फीचर्स सामने आए हैं। पिछले मॉडल की तरह ही यह फोन भी डिजाइन के मामले में सबसे हटकर होगा और CMF Phone 1 की तुलना में इसे बड़ा कैमरा अपग्रेड मिल सकता है। पिछले डिवाइस में डुअल कैमरा सिस्टम दिया गया था तो वहीं इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिखाई दे रहा है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
डुअल टोन बैक पैनल वाला फोन
टीजर इमेज से पता चला है कि CMF Phone 2 Pro में डुअल टोन वाला बैक पैनल दिया जाएगा, जिससे इसे मोटोरोला रेजर क्लैमशेल फोल्डेबल डिवाइसेज वाला वाइब मिल रहा है। इसके अलावा कंपनी ने दो कलर ऑप्शंस ऑरेंज और ग्रे टीज किए हैं। दावा है कि यह फोन अल्ट्रा-स्लिम होगा और बेहद हल्के डिजाइन के साथ आएगा। इसके अलावा बैक पैनल पर कैमरा आईलैंड ना होने के चलते तीसरा कैमरा सेंसर किसी टॉगल बटन जैसा दिख रहा है।
संभावित हार्डवेयर स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो CMF Phone 2 Pro में MediaTek Dimensity 7300 Pro प्रोसेसर मिल सकता है और इससे पिछले डिवाइस के मुकाबले बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगी। दावा है कि इसकी CPU स्पीड 10 प्रतिशत तक ज्यादा तेज है और ग्राफिक्स हैंडलिंग में भी यह प्रोसेसर 5 प्रतिशत बेहतर है। इसके अलावा इसमें नेक्स्ट-जेनरेशन NPU भी दिया गया है।
पावरफुल होगा फोन का कैमरा सिस्टम
नए डिवाइस में बैक पैनल पर मिलने वाले ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी सेटअप के अलावा 50MP टेलीफोटो लेंस 2x ऑप्टिकल जूम के साथ और 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ मिल सकता है। इसमें कई खास फीचर्स के अलावा एक ऐक्शन बटन 'इसेंशियल की' नाम से दिया जा रहा है। दावा है कि इस फोन में सेगमेंट का बेस्ट डिस्प्ले मिलेगा।
साथ ही इस डिवाइस की कीमत 20 हजार रुपये के करीब होने की उम्मीद की जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।