Honor ला रहा एक और दमदार फोन, मिल सकता है 200MP का मेन कैमरा, बैटरी 5300mAh की
ऑनर 400 सीरीज के नए फोन जल्द मार्केट में एंट्री कर सकते हैं। लॉन्च से पहले आई लीक में फोन के खास फीचर, कलर ऑप्शन और प्राइस की जानकारी दी गई है। यह फोन 200MP के मेन कैमरे से लैस हो सकता है। साथ ही इसका फ्रंट कैमरा 50MP का हो सकता है।

Honor 400 सीरीज के नए फोन जल्द मार्केट में एंट्री कर सकते हैं। डिवाइसेज की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। इसी बीच आई एक लीक में सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल यानी ऑनर 400 के खास फीचर, प्राइस और कलर ऑप्शन की जानकारी दे दी गई है। लीक में फोन के यूरोपियन मॉडल का जिक्र किया गया है। यह फोन 8जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है। द टेक आउटलुक के अनुसार इस वेरिएंट की कीमत यूरोप में 468.89 यूरो (करीब 45,500 रुपये) हो सकती है। फोन ब्लैक, गोल्ड और सिल्वर कलर ऑप्शन में आ सकता है। लीक के अनुसार कंपनी इस फोन में 5300mAh की बैटरी, 200 मेगापिक्सल का मेन और 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दे सकती है। आइए जानते हैं डीटेल।
इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन
लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.55 इंच का डिस्प्ले दे सकती है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 5000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल वाला हो सकता है। फोन का डिस्प्ले डाइनैमिक डिमिंग, एआई सर्कैडियन नाइट डिस्प्ले, एआई डीफोकस आईकेयर और अल्ट्रा डार्क मोड जैसे आई-केयर फीचर के साथ आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 दिया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा ऑफर कर सकती है। इसके अलावा फोन के बैक पैनल पर आपको एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस भी देखने को मिल सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 5300mAh की हो सकती है। लीक के अनुसार फोन में ऑफर की जाने वाली यह बैटरी 66 वॉट की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें

ऑनर 400 एआई समरी, एआई सबटाइटल्स और एआई रिकॉर्डर जैसे एआई फीचर्स के साथ आ सकता है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड MagicOS 9.0 पर काम करेगा। फोन बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए आपको इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल सकता है। फोन का वेट 184 ग्राम और थिकनेस 7.3mm हो सकता है।
ऑनर 400 प्रो की बात करें, तो यह फोन 6.7 इंच के कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले से लैस हो सकता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दे सकती है। इसमें कंपनी 50 मेगापिक्सल के टेलिफोटो लेंस के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 100W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। रिपोर्ट के अनुसार फोन की बैटरी 15 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाएगी। कंपनी इन फोन को मई में चीन में लॉन्च कर सकती है। इसके बाद यह ग्लोबल मार्केट में एंट्री कर सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।